Haryana: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्विफ्ट सवार तीन दोस्तों की मौत

Haryana: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्विफ्ट सवार तीन दोस्तों की मौत

Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होडल–नगीना रोड पर नीमका गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद वह कार को करीब 20 से 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार युवक फंस गए।

हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कटर की मदद से कार की खिड़कियां काटकर घायलों को बाहर निकाला। कार में आगे बैठे दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर सीट पर बैठे युवक की छाती और पेट में स्टीयरिंग घुस गया था। सीटबेल्ट भी आगे बैठे युवकों से चिपकी हुई थी, जिससे उन्हें बाहर निकालना मुश्किल हो गया।

कार में कुल पांच दोस्त सवार थे, जो अपने घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान नीमका गांव निवासी रहीस, साहून और आदिल के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Fourlane Highway: हरियाणा में इन मार्गों को बनाया जाएगा फोरलेन, एनएचएआई ने तैयार की डीपीआर Read More Fourlane Highway: हरियाणा में इन मार्गों को बनाया जाएगा फोरलेन, एनएचएआई ने तैयार की डीपीआर

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel