Haryana: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्विफ्ट सवार तीन दोस्तों की मौत
Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होडल–नगीना रोड पर नीमका गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कटर की मदद से कार की खिड़कियां काटकर घायलों को बाहर निकाला। कार में आगे बैठे दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर सीट पर बैठे युवक की छाती और पेट में स्टीयरिंग घुस गया था। सीटबेल्ट भी आगे बैठे युवकों से चिपकी हुई थी, जिससे उन्हें बाहर निकालना मुश्किल हो गया।
कार में कुल पांच दोस्त सवार थे, जो अपने घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान नीमका गांव निवासी रहीस, साहून और आदिल के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
Read More Fourlane Highway: हरियाणा में इन मार्गों को बनाया जाएगा फोरलेन, एनएचएआई ने तैयार की डीपीआरसूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।


Comment List