Haryana Winter Vacation: हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

Haryana Winter Vacation: हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

Haryana Winter Vacation: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार, राज्य के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक विंटर वेकेशन रहेगा। स्कूल 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) से दोबारा नियमित रूप से खुलेंगे।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश प्रदेश के सभी स्कूल मुखियाओं और प्रभारियों पर लागू होगा। विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ विद्यालयों में इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें।

whatsapp-image-2025-12-23-at-135029_1766478459

सामान्य कक्षाएं रहेंगी बंद

आदेश में कहा गया है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान सामान्य कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाएगा। हालांकि, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों के नियमों के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है। इसके लिए संबंधित विद्यालयों को बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

ठंड को देखते हुए लिया गया फैसला

शिक्षा विभाग ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। लगातार गिरते तापमान और ठंड के बढ़ते प्रभाव के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में हो रही परेशानियों से राहत देना इसका मुख्य उद्देश्य है।

Haryana Weather: हरियाणा में कोहरे का कहर, IMD ने पहली बार जारी किया रेड अलर्ट Read More Haryana Weather: हरियाणा में कोहरे का कहर, IMD ने पहली बार जारी किया रेड अलर्ट

सभी अधिकारियों को भेजी गई प्रति

यह आदेश सहायक निदेशक (शैक्षणिक) की ओर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा (पंचकूला) द्वारा जारी किया गया है। आदेश की प्रति सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है, ताकि समय रहते स्कूलों में इसकी जानकारी दी जा सके और किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति न बने।

Haryana Weather: हरियाणा में अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Haryana Weather: हरियाणा में अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel