Haryana: हरियाणा की कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हुआ आरोपी, पुलिस ने तुरंत दबोचा

Haryana: हरियाणा की कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हुआ आरोपी, पुलिस ने तुरंत दबोचा

Haryana News: हरियाणा के हिसार जिला न्यायालय परिसर में एक बार फिर सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। हालांकि, कोर्ट सुरक्षा में तैनात पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। आज हिसार कोर्ट से फरार होने की कोशिश कर रहे एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान सिवानी निवासी राहुल उर्फ बंटी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार राहुल आजाद नगर थाना क्षेत्र के कैमरी रोड स्थित एक घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी है। सोमवार को इस मामले में उसकी पेशी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सचिन सिंघल की अदालत में तय थी। कोर्ट में पहुंचते ही पुलिस ने राहुल को हिरासत में लेकर कोर्ट चौकी में पूछताछ शुरू की।

पूछताछ के दौरान दिया पुलिस को चकमा

इसी दौरान आरोपी राहुल ने पुलिस को चकमा दिया और कोर्ट चौकी से भागने की कोशिश की। वह कोर्ट परिसर की ओर दौड़ पड़ा, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, कोर्ट सुरक्षा में तैनात पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई।

Haryana Weather: हरियाणा में कड़ाके की ठंड, 13 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट Read More Haryana Weather: हरियाणा में कड़ाके की ठंड, 13 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

बालसमंद पुलिस चौकी से एएसआई रविंद्र ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया। इसके बाद राहुल को दोबारा हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया गया।

HPSC ने जारी किया ट्रेजरी अफसर एग्जाम शेड्यूल, इस दिन होगी परीक्षा Read More HPSC ने जारी किया ट्रेजरी अफसर एग्जाम शेड्यूल, इस दिन होगी परीक्षा

2019 का है मामला, आरोप तय

Haryana: डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल, एक बार फिर जेल से आएगा बाहर  Read More Haryana: डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल, एक बार फिर जेल से आएगा बाहर

बताया गया है कि आजाद नगर थाना में वर्ष 2019 में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि 6 अप्रैल 2019 को कैमरी रोड स्थित घर में घुसकर एक महिला के साथ लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट की गई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पति के कथित अवैध संबंधों का विरोध करने पर दो महिलाओं और उनके साथियों ने उस पर जानलेवा हमला किया।

इस मामले में राहुल और अनुज के खिलाफ मारपीट, घर में घुसकर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में आरोप तय किए जा चुके हैं। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की है, जिसमें शिकायतकर्ता और जांच अधिकारी को गवाही के लिए तलब किया गया है।

चार दिन में दूसरी घटना, सुरक्षा पर सवाल

गौरतलब है कि हिसार जिला कोर्ट से चार दिन में यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले शुक्रवार को चोरी के एक आरोपी विशाल ने फिल्मी अंदाज में कोर्ट की छत से कूदकर और 12 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार होने में सफलता पाई थी। बाद में पुलिस ने उसे जींद के नरवाना से गिरफ्तार किया था।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel