Haryana: हरियाणा को मिलेंगे 5 हजार नए पुलिस जवान, 24 दिसंबर को पंचकूला में पासिंग आउट परेड

Haryana: हरियाणा को मिलेंगे 5 हजार नए पुलिस जवान, 24 दिसंबर को पंचकूला में पासिंग आउट परेड

Haryana News: हरियाणा में पुलिस बल की कमी से जूझ रहे चौकी और थानों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। 24 दिसंबर को पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद प्रदेश पुलिस को 5061 नए जवान मिलेंगेइस कार्यक्रम का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंचकूला पहुंचेंगे।

पासिंग आउट परेड के लिए ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में व्यापक तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम के लिए करीब 70 हजार वर्ग फीट का विशाल स्टेज तैयार किया जा रहा है। इसमें लगभग 25 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है, जबकि 5061 प्रशिक्षु पुलिस जवान परेड में हिस्सा लेंगे। आयोजन को देखते हुए 24 दिसंबर तक खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

परेड में शामिल होने वाले सभी प्रशिक्षु जवान पहले ही पंचकूला पहुंच चुके हैं। उन्हें शहर के विभिन्न कम्युनिटी सेंटरों और धर्मशालाओं में ठहराया गया है। कार्यक्रम से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज जवानों के साथ फाइनल रिहर्सल कराई जाएगी।

New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत Read More New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। कार्यक्रम के दौरान 10 एसपी और डीसीपी रैंक के अधिकारी, 4 अतिरिक्त एसपी, 41 डीएसपीएसीपी, 90 इंस्पेक्टर और करीब 2750 पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी संभालेंगे। इसके साथ ही 2000 से अधिक प्रशासनिक कर्मचारी भी कार्यक्रम में तैनात रहेंगे, जिन्हें आज उनके पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे।

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

गृह मंत्री के दौरे के दौरान ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 के अलावा इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, शिवालिक कंट्री क्लब, अटल पार्क और पंचकमल भाजपा कार्यालय में भी उनके कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इन सभी स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Haryana: हरियाणा में मुठभेड़ के बाद 7 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, CIA की गोली से पैर में लगा छर्रा Read More Haryana: हरियाणा में मुठभेड़ के बाद 7 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, CIA की गोली से पैर में लगा छर्रा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel