Haryana Weather: हरियाणा में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी
Haryana Weather: हरियाणा में कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के 16 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 6 जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है।
कोहरे का असर रेल और सड़क यातायात पर भी साफ नजर आ रहा है। हिसार में किसान एक्सप्रेस करीब 50 मिनट देरी से चल रही है। इसके अलावा रेवाड़ी-फाजिल्का एक्सप्रेस 44 मिनट, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस 52 मिनट और गोरखधाम एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे की देरी से संचालित हो रही है। कई जगहों पर सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने से वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद हरियाणा और चंडीगढ़ में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। इससे सुबह और शाम की ठिठुरन और बढ़ेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 18 से 20 दिसंबर तक राज्य के कई हिस्सों में ‘घना से बहुत घना’ कोहरा बना रहेगा, जबकि 21 दिसंबर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
Read More Driving License: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्ति के बाद 30 दिन तक होगा वैधप्रदेश में तापमान के स्तर में भी काफी अंतर देखने को मिल रहा है। सिरसा में जहां अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं पानीपत के उझा और जींद के पांडु पिंडारा क्षेत्रों में दिन के समय भी ठंड का असर महसूस किया गया। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार रोहतक में तापमान में 4.9 डिग्री और जींद (पांडु पिंडारा) में रिकॉर्ड 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। गुरुग्राम के केवीके क्षेत्र में भी पारा 6.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है।
मौसम विभाग ने कोहरे और ठंड को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की अपील की है।

Comment List