रेलवे नौकरी घोटाले का मास्टरमाइंड बेनकाब, गैंगस्टर की 1 करोड़ की कोठी जब्त
कूटरचित दस्तावेजों से नौकरी दिलाने वाले गैंग पर गोरखपुर पुलिस का बड़ा प्रहार
गोरखपुर। रेलवे विभाग में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गैंगस्टर पर गोरखपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त चन्द्रशेखर आर्य की अपराध से अर्जित लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति (मकान/भूखण्ड) को जब्त कर लिया गया है।
17 दिसंबर को हुई बड़ी कार्रवाई
मु0अ0सं0 329/2025 गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्तियों को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत 17.12.2025 को विधिवत जब्त किया गया।
रेलवे नौकरी के नाम पर ठगी का खेल
अभियुक्त पर आरोप है कि वह रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों से भारी रकम वसूलता था। इस अवैध धंधे से अर्जित धन से उसने करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
गैंगस्टर चन्द्रशेखर आर्य के विरुद्ध पहले से गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं—धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा.द.वि. (धोखाधड़ी व जालसाजी)गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला थाना कैण्ट, गोरखपुर
जब्त संपत्ति का विवरणभूखण्ड संख्या LIG-039, राप्तीनगर फेज-4, रेल बिहारअनुमानित कीमत – लगभग 1 करोड़ रुपये
पुलिस का सख्त संदेश
गोरखपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराध, नौकरी घोटाले और गैंगस्टर गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रचलित है।

Comment List