बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न

बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न

घाटमपुर। कानपुर नगर के खंड विकास बिधनू क्षेत्र स्थित मटियारा गांव में नहर माइनर की अधूरी सफाई के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, रामगंगा नहर से पानी छोड़े जाने के बाद माइनर ओवर फ्लो हो गया, जिससे करीब दस बीघे गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। किसानों का आरोप है कि इससे पहले धान की फसल भी इसी माइनर के पानी से बर्बाद हो चुकी है, ग्रामीणों के अनुसार धान की फसल बर्बाद होने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल शिकायत दर्ज कराई थी,इस पर नहर विभाग ने अक्टूबर माह में माइनर की सफाई की, हालांकि किसानों का कहना है कि ज़मीनी स्तर पर सफाई अधूरी है, जिससे एक बार फिर से खेतों में पानी भर गया।
 
ग्राम प्रधान राहुल चतुर्वेदी ने नहर विभाग पर कागजों में ही माइनर की सफाई दिखानें का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि माइनर किनारे की पटरी पर चलना मुश्किल हो गया है,धान के बाद अब गेहूं की फसल भी डूब गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, आपको बताते चलें कि मटियारा गांव निवासी रामवती बाजपेई ने बताया कि उनके ढाई बीघा खेत में धान के बाद अब गेहूं की फसल डूब गई, उन्होंने बताया कि 80 रूपये किलों बीज बोया था,नहर वालों ने सब बर्बाद कर दिया,नहर विभाग की कथित लापरवाही के कारण,उमेश बाजपेई,मिथुन पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, ब्रजेश कुमार, मुन्नीलाल और हरविलास सहित कई किसानों के करीब दस बीघा,खेत जलमग्न हो गए, किसानों ने प्रशासन से जल्द पानी निकासी और माईनर की समुचित सफाई करनें की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel