Haryana: हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार अस्पताल में भर्ती, आज होगा घुटने का ऑपरेशन

Haryana: हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार अस्पताल में भर्ती, आज होगा घुटने का ऑपरेशन

Haryana News: हरियाणा सरकार में पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बाएं पैर के घुटने में गंभीर दिक्कत बताई जा रही है, जिसके कारण वह पिछले कुछ दिनों से ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें देर रात पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर को उनके घुटने का ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन के लिए अस्पताल प्रबंधन ने डॉ. हरसिमरन और डॉ. आकाश की अगुवाई में एक विशेष मेडिकल पैनल गठित किया है। फिलहाल मंत्री की हालत स्थिर बताई जा रही है।

अस्पताल में मिलने वालों का तांता

कृष्ण लाल पंवार के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों और करीबियों का अस्पताल में आना-जाना शुरू हो गया है। वहीं, इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज शाम अस्पताल पहुंचकर मंत्री का हालचाल ले सकते हैं।

नायब सैनी सरकार में अहम जिम्मेदारी

गौरतलब है कि कृष्ण लाल पंवार नायब सैनी सरकार में पंचायत एवं विकास विभाग के साथ-साथ खान एवं भूविज्ञान विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। वह हरियाणा में दूसरी बार मंत्री बने हैं और संगठन व सरकार दोनों में एक अनुभवी नेता माने जाते हैं।

पुलिस के नाकामी की हो रही है चर्चा, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हैं चोरी की वारदातें, फिर भी परिणाम नदारद Read More पुलिस के नाकामी की हो रही है चर्चा, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हैं चोरी की वारदातें, फिर भी परिणाम नदारद

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel