Haryana Weather: हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम, विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
Haryana Weather: हरियाणा राज्य में मौसम 20 दिसंबर तक सामान्यतः खुश्क रहने की संभावना है, हालांकि इस दौरान मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 15 दिसंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय मध्यम से गहरी धुंध देखने को मिल सकती है।
16 और 17 दिसंबर को उत्तर और उत्तर-पश्चिमी दिशा से हल्की से मध्यम गति की शीत हवाएं चलने की संभावना है। इन हवाओं के प्रभाव से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जबकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी नमी
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 दिसंबर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव हरियाणा पर देखने को मिलेगा। इसके चलते 18 से 20 दिसंबर के बीच बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है।
धुंध की वापसी के आसार
वातावरण में नमी बढ़ने के कारण 18 से 20 दिसंबर के दौरान कुछ इलाकों में अलसुबह हल्की से मध्यम धुंध भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को सुबह के समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Comment List