IAS Success Story: राजस्थान के छोटे से गांव की बेटी बनीं IAS अफसर, ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ की है असली मिसाल
IAS Success Story: हर साल लाखों छात्र UPSC की परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन कुछ ही लोग होते हैं जो इस चुनौती को पार कर पाते हैं। ऐसे ही चुनिंदा लोगों में शामिल हैं फराह हुसैन, जिन्होंने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और लगन से यह कठिन परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बनने का सपना साकार किया।
राजस्थान के छोटे से गांव से शुरू हुआ सफर
फराह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई झुंझुनू में की थी और उनका पहला सपना था डॉक्टर बनने का। लेकिन समय के साथ उनकी रुचि कानून और समाज सेवा की ओर बढ़ने लगी। उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की और क्रिमिनल वकील के तौर पर काम भी किया। मगर उनके भीतर कहीं न कहीं देश सेवा की भावना और एक बड़ा जिम्मा निभाने की चाह जिंदा रही।
दूसरे प्रयास में मिली सफलता
जब फराह ने UPSC की तैयारी शुरू की, तो पहली बार में उन्हें सफलता नहीं मिली। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। दूसरे प्रयास में, साल 2016 में, मात्र 26 साल की उम्र में उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की और ऑल इंडिया रैंक 267 हासिल की।
परिवार का रहा अहम योगदान
फराह की कामयाबी में उनके परिवार का बड़ा हाथ रहा। उनके माता-पिता ने उन्हें कभी सीमाओं में नहीं बाँधा, बल्कि हमेशा बड़ा सोचने और संघर्ष करने की प्रेरणा दी। यही वजह है कि आज फराह अपने गांव की बेटियों और देशभर की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं।

Comment List