Haryana: हरियाणा में सख्त हुआ पुलिस विभाग, ठेकों के बाहर शराब पीने पर DGP ने दी कड़ी चेतावनी
DGP ने जारी किए सख्त आदेश
ओपी सिंह ने सोमवार को सभी पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में लिखित निर्देश भेजे हैं। उन्होंने कहा कि ठेकों के आसपास अवैध रूप से शराब पीना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को असुविधा और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है।
तीन दिन पहले उन्होंने गुरुग्राम में मीडिया से बातचीत के दौरान भी इस विषय पर चिंता जताई थी और अब उन्होंने इसे लेकर औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं।
ठेकों के बाहर जमावड़े पर बढ़ी शिकायतें
पुलिस महानिदेशक को गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत सहित कई जिलों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शाम के समय शराब के ठेकों के बाहर लोगों का जमावड़ा लग जाता है। शराब लेने के बाद कई लोग वहीं खड़े होकर शराब पीते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लाइसेंसशुदा अहातों में ही पी जा सकेगी शराब
DGP ने कहा कि राज्य सरकार ने शराब पीने के लिए लाइसेंसशुदा अहातों (ड्रिंकिंग ज़ोन) की व्यवस्था की है, जहां बैठकर लोग शराब पी सकते हैं। इसके बावजूद कई लोग ठेकों के आसपास सरेआम शराब पीते हैं, जो पूरी तरह अवैध और दंडनीय कार्य है।

Comment List