Haryana: हरियाणा में सख्त हुआ पुलिस विभाग, ठेकों के बाहर शराब पीने पर DGP ने दी कड़ी चेतावनी

Haryana: हरियाणा में सख्त हुआ पुलिस विभाग, ठेकों के बाहर शराब पीने पर DGP ने दी कड़ी चेतावनी

Haryana News: हरियाणा के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी शराब के ठेके के बाहर या आसपास लोग खुलेआम शराब पीते हुए पाए गए, तो इसके लिए ठेकेदार और संबंधित थाना प्रभारी दोनों जिम्मेदार माने जाएंगे। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

DGP ने जारी किए सख्त आदेश

ओपी सिंह ने सोमवार को सभी पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में लिखित निर्देश भेजे हैं। उन्होंने कहा कि ठेकों के आसपास अवैध रूप से शराब पीना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को असुविधा और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है।

Haryana: हरियाणा में शीतलहर की दस्तक, 24 घंटे में तापमान में तेज गिरावट Read More Haryana: हरियाणा में शीतलहर की दस्तक, 24 घंटे में तापमान में तेज गिरावट

तीन दिन पहले उन्होंने गुरुग्राम में मीडिया से बातचीत के दौरान भी इस विषय पर चिंता जताई थी और अब उन्होंने इसे लेकर औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

Haryana: हरियाणा में BPL परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी इतने रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में BPL परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी इतने रुपये

ठेकों के बाहर जमावड़े पर बढ़ी शिकायतें

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां देखें	 Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां देखें

पुलिस महानिदेशक को गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत सहित कई जिलों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शाम के समय शराब के ठेकों के बाहर लोगों का जमावड़ा लग जाता है। शराब लेने के बाद कई लोग वहीं खड़े होकर शराब पीते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

लाइसेंसशुदा अहातों में ही पी जा सकेगी शराब

DGP ने कहा कि राज्य सरकार ने शराब पीने के लिए लाइसेंसशुदा अहातों (ड्रिंकिंग ज़ोन) की व्यवस्था की है, जहां बैठकर लोग शराब पी सकते हैं। इसके बावजूद कई लोग ठेकों के आसपास सरेआम शराब पीते हैं, जो पूरी तरह अवैध और दंडनीय कार्य है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel