सोनभद्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान तेज जिलाधिकारी ने घोरावल में गणना प्रपत्र वितरण कार्य का लिया जायजा, शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश

सोनभद्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान तेज जिलाधिकारी ने घोरावल में गणना प्रपत्र वितरण कार्य का लिया जायजा, शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश

सोनभद्र– आगामी चुनावों के मद्देनजर सोनभद्र जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को गति प्रदान करते हुए, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने रविवार को मतदाताओं को वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्र (फॉर्म) वितरण की प्रगति का गहन जायजा लिया। जिलाधिकारी श्री सिंह ने सीधे विधानसभा घोरावल के बूथ संख्या 65, खरुआव पर पहुँचकर वितरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूथ पर बी.एल.ओ. (बूथ लेवल ऑफिसर) वंदना देवी मौजूद मिलीं, जिनसे जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्र फार्म के वितरण की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
 
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, घोरावल को कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि गणना प्रपत्र के वितरण का कार्य दो से तीन दिवस के भीतर शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बी.एल.ओ. की सहायता के लिए अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों का सहयोग लेकर फार्म वितरण को सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत पूरे जिले में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, और नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गणना प्रपत्र फार्म का वितरण युद्धस्तर पर कराया गया। स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी वितरण के कार्य का मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया, ताकि जमीनी हकीकत का पता लगाया जा सके और कार्य में पारदर्शिता बनी रहे।इस निरीक्षण एवं सत्यापन के दौरान उप जिलाधिकारी आशीष त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्मिकगण उपस्थित रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel