New Highway: यूपी में 100 करोड़ की लागत से बनेगा नया हाईवे, योगी सरकार ने दी मंजूरी
New Highway: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम से अब बाराबंकी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों जैसे लोधेश्वर महादेव, कोटवाधाम, कुंतेश्वर महादेव और पारिजात तीर्थ तक की यात्रा और आसान होने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इन पवित्र स्थलों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने के लिए एक नया स्टेट हाईवे बनाने की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद अयोध्या और बाराबंकी के बीच का सफर न केवल सुगम होगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी नई गति मिलेगी।
नया स्टेट हाईवे अयोध्या के भेलसर से शुरू होकर सुजागंज, टिकैतनगर होते हुए बाराबंकी के रामनगर तक बनाया जाएगा। इस मार्ग की कुल लंबाई करीब 52 किलोमीटर होगी। यह हाईवे कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों से होकर गुजरेगा, जिनमें प्रमुख हैं कोटवाधाम, जहां सतनामी संप्रदाय के संस्थापक बाबा जगजीवन दास का मंदिर स्थित है, और रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर, जो उत्तर भारत का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यहां सावन, महाशिवरात्रि और सोमवार के दिनों में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
3 चरणों में होगा निर्माण
राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के प्रस्ताव पर इस हाईवे परियोजना को तीन चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में भेलसर से सुजागंज (बरई) तक आठ किलोमीटर लंबा हिस्सा लोक निर्माण विभाग, अयोध्या द्वारा बनाया जाएगा। दूसरे चरण में बरई से कोटवाधाम तक करीब 27 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 100 करोड़ रुपये है और यह काम लोक निर्माण खंड-1 बाराबंकी को सौंपा गया है। तीसरे चरण में कोटवाधाम से रामनगर तक लगभग 17 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाया जाएगा, जो आगे राष्ट्रीय राजमार्ग बहराइच-बाराबंकी से जुड़ जाएगा।
इन कस्बों को जोड़ेगा आपस में
उत्तर प्रदेश शासन ने इस नए मार्ग को स्टेट हाईवे का कोड SH-127 आवंटित किया है। यह टू-लेन विद पेव्ड शोल्डर सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे वाहनों की आवाजाही और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित रहें। हाईवे बनने के बाद रामनगर से भेलसर के बीच आने वाले दो सौ से अधिक गांवों और कस्बों को सीधा लाभ मिलेगा, जिनमें कुंतेश्वर मार्ग, बरौलिया का पारिजात मार्ग, मर्कामऊ, बदोसरायं, टिकैतनगर, बारिंगबाग, कूढ़ा, बरई और सुजागंज प्रमुख हैं।

Comment List