Haryana SI Murder: हरियाणा में ADGP दफ्तर में तैनात SI का मर्डर, सामने आई ये वजह
Haryana SI Murder: हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां हुड़दंग का विरोध करने पर सब इंस्पेक्टर रमेश की ईंट और डंडों से पीट- पीटकर हत्या कर दी गई है। यहां वारदात गुरुवार रात 11:30 बजे की बताई जा रही है। वहीं मर्डर करने के बाद आरोपी मौके पर ही कार और 2 दोपहिया वाहन छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर रमेश (57) की जनवरी में रिटायरमेंट होनी थी। वह एडीजीपी ऑफिस में 10 साल से तैनात थे। सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ढाणी श्यामलाल की गली नंबर-3 में अपने परिवार के साथ रहते थे। खबरों की मानें, तो रात करीब 10.30 बजे हुड़दंग हो रहा था। शोर शराबा होने पर सब इंस्पेक्टर रमेश अपने घर से बाहर निकले और उन्होंने युवकों को हुड़दंग करने से रोका। उस वक्त तो सब युवक चल गए।
आरोप है कि करीब एक घंटे बाद कई युवक कार और दोपहिया वाहनों पर रमेश के घर के सामने पहुंचे और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। एसआई रमेश ने उन्हें रोका तो आरोपियों ने डंडों और ईंटों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए और वह जमीन पर गिर गए। रमेश की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और हमलावरों का पीछा किया, लेकिन सभी आरोपी भागने में कामयाब रहे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Comment List