मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली गोरखपुर की समीक्षा— मतदाता सूची शुद्ध और अद्यतन रखने पर दिया जोर
On
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को लखनऊ से राज्य भर के जिलाधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और एसडीएमों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की प्रगति की गहन समीक्षा की। इस दौरान गोरखपुर जिले से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम दीपक मीणा, सहायक निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (वित्त) विनीत कुमार सिंह सहित सभी एसडीएम ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य लोकतंत्र की मजबूती का महत्वपूर्ण आधार है। इसलिए सभी बीएलओ और सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि जिले में रहने वाले प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो नागरिक स्थानांतरित हो चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम नियमानुसार समयबद्ध तरीके से हटाए जाएँ, ताकि मतदाता सूची एकदम शुद्ध और अद्यतन रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बीएलओ को गणना प्रपत्र समय से उपलब्ध करा दिए जाएँ और उन पर प्रभावी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करें तथा नए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण फॉर्म-6 के माध्यम से प्राथमिकता से सुनिश्चित करें। इसके साथ ही फॉर्म-7 के जरिए नाम हटाने और फॉर्म-8/8ए के माध्यम से संशोधन की प्रक्रिया भी तेजी से की जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलओ और सुपरवाइजरों से सतत संवाद बनाए रखें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजते रहें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची बनाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान डीएम दीपक मीणा ने बताया कि गोरखपुर जिल प्रशासन द्वारा एसआईआर कार्य को मिशन मोड में चलाया जा रहा है। सभी तहसीलों में प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर बीएलओ और सुपरवाइजरों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। जिला स्तर पर एक निगरानी सेल भी सक्रिय है, जो प्रतिदिन की प्रगति की समीक्षा कर रहा है।
बैठक में एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, एसडीएम चौरीचौरा कुंवर सचिन सिंह, एसडीएम कैंपियरगंज सिद्धार्थ पाठक, एसडीएम सहजनवा केशरी नंदन तिवारी, एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह, एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह और एसडीएम गोला अमित जायसवाल मौजूद रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अंत में कहा कि “सटीक मतदाता सूची ही निष्पक्ष निर्वाचन की गारंटी है।” उन्होंने सभी अधिकारियों को पूरी जवाबदेही के साथ काम करने को कहा, ताकि आगामी विधानसभा निर्वाचन सुचारू, पारदर्शी और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List