कचनरवा में पानी को लेकर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, हर घर नल योजना बनी अभिशाप! 

कार्यदायी संस्था की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में, लोगों ने लगाया घटिया/मनमानी पूर्ण कार्य कराने का आरोप

कचनरवा में पानी को लेकर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, हर घर नल योजना बनी अभिशाप! 

कोन/ सोनभद्र विकास खंड कोन अंतर्गत जल जीवन मिशन (JJM) की महत्त्वाकांक्षी योजना "हर घर नल योजना" धरातल पर पूरी तरह से ध्वस्त होती दिखाई दे रही है। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार, कई ग्राम पंचायतों में नल कनेक्शन का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है, लेकिन कागज़ों पर इसे पूर्ण दिखा दिया गया है, जो कार्यदायी संस्था की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। कार्य की गुणवत्ता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाइपलाइन की खुदाई मानक के अनुरूप नहीं की गई है और घटिया गुणवत्ता के पाइप इस्तेमाल किए गए हैं।
 
हल्की बरसात में ही पाइपलाइन जगह-जगह ध्वस्त हो जा रही है। सोन नदी में बने इंटेक (Intake) की स्थिति भी चिंतनीय है, जो अभी से नदी की धारा बदलने पर प्रभावित हो रहा है; गर्मी के दिनों में पानी की आपूर्ति पर इसका क्या असर होगा, यह बड़ा प्रश्न है। कई महीनों से नल कनेक्शन होने के बावजूद कचनरवा सहित कई गांवों में एक बूंद पानी नहीं आ रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि संबंधित कार्यदायी संस्था के चुनिंदा कारखासों द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है और वे भाजपा सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।
 
स्थानीय लोगों के लिए यह योजना अब अभिशाप साबित हो रही है। जानकारी के अनुसार, संबंधित विभाग द्वारा महीने में केवल एक-दो दिन सड़क किनारे चंद मिनट के लिए पानी चलवाकर, उस क्षेत्र का फोटो और फर्जी वीडियो बनवाने का सिलसिला जारी है, ताकि कागज़ों पर काम चलता रहे। हर घर नल योजना की कार्यदायी संस्था ने जहाँ भी पाइपलाइन डाली है, उसकी मानक के अनुरूप गहराई नहीं है और पाइप की घटिया क्वालिटी आसानी से देखी जा सकती है, जो उच्च जाँच का विषय है।
 
प्रभावित प्रमुख गांव कचनरवा,असनाबांध, बड़ाप (टंकी के पास होते हुए भी पानी नहीं), बागेसोती, सिंगा, डुबवा, धौरवादामर, सेमरवादामर, गोबरदाहा, डीलवाहा, शिवाखाड़ी, धीचोरवा, बिछमरवा, केवाल, खरौंधी, चांचीकला, नकतवार सहित कई अन्य गांव टंकी से सटा गांव बड़ाप इसका ज्वलंत उदाहरण है, जहाँ लोग कनेक्शन और पानी के लिए समय-समय पर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसी क्रम में, बिहारी प्रसाद यादव की अगुवाई में ग्राम पंचायत कचनरवा में ग्रामीणों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि हर घर नल योजना क्षेत्र में फ्लाप साबित हो रहा है।
 
वरिष्ठ समाजसेवी बिहारी प्रसाद यादव और जोखन प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि आज भी लोग नदी-नालों का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, और कई घरों में तो नल कनेक्शन तक नहीं है। जहाँ कनेक्शन है, वहाँ भी कई महीनों से पानी नहीं मिल रहा है। आपकोबताते चलें कई गाँवों में आज तक नल कनेक्शन नहीं मिल सका। जहाँ कनेक्शन हैं, वहाँ कई महीनों से पानी नहीं आ रहा है।पानी टंकी का निर्माण हुआ, लेकिन वे मात्र शो पीस बनकर रह गए हैं। कार्यदायी संस्था द्वारा कागज़ों पर कार्य पूर्ण दिखा दिया गया है।
 
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन अधिकारियों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। प्रदर्शन में राजेंद्र, संजय, विजय, प्रमोद, मुन्ना, सतेंद्र, उदय सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शुद्ध पेयजल आपूर्ति बहाल करने और संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बावत पूछे जाने पर जल निगम के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि जल्द ही पानी आपूर्ति बहाल करा दी जायेगी।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel