कीचड़ से भरी सड़क पर चलना मुश्किल- सांसद,विधायक से इस पर भी ध्यान देने की मांग..

कीचड़ से भरी सड़क पर चलना मुश्किल- सांसद,विधायक से इस पर भी ध्यान देने की मांग..

बस्ती। बस्ती जिले केगौर ब्लॉक के अंतर्गत कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र की बेलवारिया चौराहे से माझा मानपुर जाने वाली सड़क की हालत इस कदर खराब है कि उस पर पैदल चलना भी किसी भयानक सपने से कम नहीं रह गया है। बारिश के बाद सड़क पूरी तरह कीचड़ और कचरे में तब्दील हो गई है। दूर-दूर तक मिट्टी और गंदगी फैली हुई है। बरसात के कारण जलजमाव हो गया है, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
 
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क की मिट्टी करीब छह महीने पहले डाली गई थी, लेकिन उसके बाद से अब तक सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। नतीजतन, हर बारिश में मिट्टी बहकर सड़क पर फैल जाती है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। दुकानदारों और स्कूली बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। राहगीरों का कहना है कि फिसलन भरी सड़क पर पैदल चलना तो दूर, दोपहिया वाहन से गुजरना भी जोखिम भरा हो गया है।
 
लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कप्तानगंज के समाजवादी विधायक कविंद्र चौधरी अतुल और उनके पिता, बस्ती सांसद रामप्रसाद चौधरी को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि “विधायक और सांसद संविधान बचाने की बात तो करते हैं, लेकिन विकास कार्यों की ओर ध्यान नहीं दे रहे। संविधान तभी बचेगा जब जनता को बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।”
 
ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बारिश में सड़क की दुर्दशा और बढ़ गई है। लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel