कानपुर में भारती का हत्यारा निकला 7वां बॉयफ्रेंड : आधा दर्जन पहले से ही थे
On
कानपुर। कमिश्नरेट पुलिस ने रायपुरवा थाना क्षेत्र के बहुचर्चित भारतीय हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। उसकी हत्या की घटना को उसके ही सातवें बॉयफ्रेंड वाहिद उर्फ रोहित ने अंजाम दिया। उसके मुताबिक भारती के आधा दर्जन बॉयफ्रेंड पहले से थे और वह धर्म बदलकर उसके साथ रहने को भी तैयार नहीं थी। इसीलिए उसने शराब के नशे में चूर करने के बाद उसकी हत्या कर दी। अवगत कराते चलें कि युवक युवतियों में कथित प्रेम के फलस्वरूप लिव इन में रहने की इच्छा का परिणाम हत्या की घटनाएं लगता बढ़ता जा रहा है। जिसके फल स्वरुप रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा में वाहिद उर्फ रोहित नामक युवक ने भी अपनी प्रेमिका भारती को भी मौत के घाट उतार दिया जो कि उसके साथ पिछले करीब आठ सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
पुलिस की सक्रियता से गिरफ्तार किए गए वाहिद उर्फ रोहित ने बताया कि प्रेमिका भारती के आधा दर्जन बॉयफ्रेंड पहले से थे। जो उसे पसंद नहीं थे। वह हिंदू धर्म बदलवाकर उससे शादी भी करना चाहता था जिसके लिए वह तैयार नहीं थी। वाहिद के मुताबिक इसीलिए उसने घटना वाले दिन पहले उसे शराब पिलाई और जब बेहोश हो गई तो फिर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी तब हुई जब मोहल्ले के कुछ लोगों ने भारती के घर के दरवाजे के बाहर से खून बहता देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रायपुरवा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस इस घटना के बाद से उसके बॉयफ्रेंड बाहिद उर्फ रोहित की तलाश कर रही थी ,जिसे आज सोमवार को सटीक सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करली गई। अवगत कराते चलें कि यह मामला पहले नहीं है। इसके पहले भी लिव इन के चक्कर में हत्या की कई घटनाएं हो चुकी है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List