राष्ट्रीय बाल कलाकारों ने लिया भिखारी बाबा का आशीर्वाद, पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ में उमड़ी आस्था
On
सोनभद्र/अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के नंदीग्राम-भरतकुंड स्थित भरत हनुमान मिलन मंदिर परिसर में चल रहे पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ में सोमवार को सातवें दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दिन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके बाल कलाकारों ने अपने माता-पिता के साथ पहुंचकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और यज्ञ के यज्ञाध्यक्ष भिखारी बाबा (भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज) का आशीर्वाद लिया।यह महायज्ञ विशेष रूप से प्रकृति की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यज्ञ में प्रतिदिन 251 जड़ी बूटियों से निर्मित विशेष हवन सामग्री से आहुति दी जा रही है।
इन आहुतियों और मंत्रोच्चार से समूचा वातावरण शुद्ध और भक्तिमय हो गया है। सातवें दिन भी श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक यज्ञ मंडप की परिक्रमा की, जिससे समूचा यज्ञ स्थल जयकारे से गुंजायमान हो उठा। सोमवार को वाराणसी से मनीष कुमार अपने परिवार के साथ यज्ञ स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके तीनों बच्चे—श्री राम कृष्ण, श्री राधा कृष्ण और श्री राधे कृष्ण—राष्ट्रीय बाल कलाकार हैं और उन्हें प्रदेश के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है। ये तीनों बच्चे हारमोनियम बजाकर भजन गायन करते हैं।
इन्हें अयोध्या नंदीग्राम महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। मनीष कुमार की धर्मपत्नी कृति सागर स्वयं एक कवयित्री हैं। बच्चों ने यज्ञ स्थल पर पहुंचकर भिखारी बाबा का आशीर्वाद लिया, जिसे भक्तों ने भक्ति और कला का सुंदर संगम बताया। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ मानव सेवा का क्रम भी जारी है। महायज्ञ परिसर में प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह भंडारा आयोजन की मुख्य विशेषताओं में से एक है, जो सभी आगंतुकों को भोजन कराकर सेवा भाव को प्रदर्शित करता है।
यज्ञाध्यक्ष भिखारी बाबा ने बताया कि यह विराट रुद्र महायज्ञ मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज के पावन आशीर्वाद से चल रहा है। यज्ञ और पूजन कार्य का संपादन प्रमुख आचार्यगणों द्वारा किया जा रहा है, जिनमें गोपालधर द्विवेदी, राजेश कुमार पाठक, हरिओम द्विवेदी, राजेश तिवारी, रेवती तिवारी, रामपूजन मिश्र, योगेश तिवारी, कौशल तिवारी व निर्भय शुक्ला शामिल हैं। इस दौरान महंत परमात्मा दास जी महाराज, सम्पूर्णानंद जी, मुख्य यजमान चोपड़ा चेनराज, शुभराम महाराज, राजेंद्र महाराज, रामखेलावन, खुशहाल मिश्रा, प्रहलाद, मुन्ना बाबा आदि लोग मौजूद रहे।
कन्या विवाह कार्यक्रम स्थगित
सोनभद्र। अयोध्या, नंदीग्राम, भरतकुंड में 05 नवंबर को आयोजित होने वाला कन्याओं की शादी कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह सूचना आयोजक भिखारी बाबा द्वारा दी गई है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List