Bank Merger: इन कई बड़े बैंकों का SBI, PNB में होगा विलय, सरकार ने तैयार किया मेगा मर्जर प्लान
Bank Merger: देश वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। PSU भारत का बैंकिंग क्षेत्र एक और बड़े बदलाव की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, सरकार पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSBs) के बीच नए मेगा मर्जर पर काम कर रही है, जिसके तहत छोटे सरकारी बैंकों को बड़े बैंकों में मिलाने की योजना है।
जाने डिटेल
मिली जानकारी के अनुसार, मनी कंट्रोल ने सरकारी अधिकारियों के मुताबिक रिपोर्ट में बताया है कि इस योजना पर FY27 (वित्त वर्ष 2026-27) में कैबिनेट और पीएमओ स्तर पर चर्चा की जाएगी। प्रस्ताव को पहले 'रिकॉर्ड ऑफ डिस्कशन' के रूप में रखा जाएगा, जो आगे के निर्णयों का आधार बनेगा। बता दें कि यह कदम सरकार के उस दीर्घकालिक लक्ष्य का हिस्सा है जिसके तहत मजबूत, बड़े और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी सरकारी बैंक तैयार किए जा रहे हैं। Indian Bank Merger News
जानकारी के मुताबिक, 2017 से 2020 के बीच पहले भी 10 बैंकों को मिलाकर 4 बड़े बैंक बनाए गए थे। सरकार का मानना है कि भारत में तेजी से बढ़ती डिजिटल फिनटेक सेवाओं और निजी बैंकों के विस्तार को देखते हुए अब समय आ गया है कि सार्वजनिक बैंकों को रणनीतिक रूप से पुनर्गठित किया जाए। Indian Bank Merger News
'रिकॉर्ड ऑफ डिस्कशन' ?
मिली जानकारी के अनुसार, ‘रिकॉर्ड ऑफ डिस्कशन’ एक आंतरिक सरकारी दस्तावेज होता है, जिसमें बैठक के दौरान हुई प्रमुख चर्चाओं और सहमतियों को दर्ज किया जाता है। इसी दस्तावेज के आधार पर आगे की नीतिगत स्वीकृतियां और कैबिनेट स्तर पर निर्णय लिए जाते हैं। Indian Bank Merger News
जानकारी के मुताबिक, इस प्रस्ताव को पहले वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चर्चा के लिए कैबिनेट स्तर पर रखा जाएगा और उसके बाद इसे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में विचार के लिए भेजा जाएगा।

Comment List