Haryana: हरियाणा के इन गांवों के लोगों की बल्ले-बल्ले, यहां विकसित होगी नई IT

Haryana: हरियाणा के इन गांवों के लोगों की बल्ले-बल्ले, यहां विकसित होगी नई IT

Latest News (37)Haryana: हरियाणा के लोगों के लिए ख़ुशी की खबर सामने आई है। हरियाणा सरकार ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे एक नया औद्योगिक शहर विकसित करने की योजना पर काम कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद और पलवल जिले के 9 गांवों की लगभग 9 हजार एकड़ जमीन पर HSIIDC द्वारा इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जाएगी।  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक विकसित किए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के दोनों ओर यह योजना लागू होगी।  साथ ही, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) अपने मौजूदा सेक्टरों का विस्तार भी करेगा। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण से किसानों को अच्छा मुआवजा मिलेगा, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा।  ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांवों की साढ़े 4 हजार एकड़ जमीन खरीदी जाएगी।  इच्छुक किसान अपनी जमीन बेचने के लिए 31 अगस्त 2025 तक पोर्टल ebhoomi.jamabandi.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।  सरकार के इस कदम से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और प्रस्तावित सेक्टरों के आसपास जमीन की कीमतों में भी तेज़ी आ सकती है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक शहर विकसित करने के लिए फरीदाबाद जिले के छांयसा और मोहना गांव तथा पलवल जिले के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा और थंथरी गांव को चिन्हित किया गया है।  HSVP द्वारा फरीदाबाद में नए सेक्टरों के लिए खेड़ी कलां, नचौली, ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, बदरपुर सैद, साहुपुरा, सोतई, सुनपेड़, मलेरना, जाजरू, भैंसरावली, फत्तुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदपुर, सदपुरा और तिगांव गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। 

Read More Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel