Delhi To Noida: दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचना होगा बिल्कुल आसान, जल्द तैयार होगा ये एलिवेटेड रोड

Delhi To Noida: दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचना होगा बिल्कुल आसान, जल्द तैयार होगा ये एलिवेटेड रोड

Latest News (28)Delhi To Noida: दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट जाना अब बिल्कुल आसान होने वाला है क्योंकि लोगों की सुविधा को बढ़ाने के लिए जल्द ही नए एलिवेटेड रोड की सोगात मिलने वाली है। 

आम नागरिकों के लिए ये बड़ी खुशखबरी आई है। अब अब बिना किसी रुकावट के सीधे पहुँच सकेंगे। 

अब दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट पहुनहने के लिए 23 किलोमीटर लंबी सुपर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है। पुश्ता रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने की दिशा में प्राधिकरण ने तैयारी को बढ़ा दिया है। Delhi To Noida International Airport

जल्द मिलेगी राहत

E Highway: भारत में बनेगा सबसे लंबा ई-हाईवे, यहां बनेंगे चार्जिंग स्टेशन  Read More E Highway: भारत में बनेगा सबसे लंबा ई-हाईवे, यहां बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

ट्रैफिक से हर दिन जूझ रहे नोएडा-ग्रेटर नोएडा औऱ दिल्ली के लोगों को यमुना पुश्ते पर बनने वाली एलिवेटेड रोड से बड़ी राहत मिलने वाली है। 

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार खाते में भेजेगी 4000 रुपये  Read More PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार खाते में भेजेगी 4000 रुपये

काम में तेजी 

SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ  Read More SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ

 नोएडा अथॉरिटी पुश्ता रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है।  23 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली से जोड़ेगी जिससे ट्रैफिक कम होगा। Delhi To Noida International Airport

जानकारी भेजी गई

मिली जानकारी के अनुसार, लोक निर्माण विभाग को निर्माण स्थल आवश्यकता और प्राथमिक डिजाइन जैसे विवरण भेजे गए हैं।  लोक निर्माण विभाग ने पुश्ता एलिवेटेड रोड के बारे में जानकारी मांगी थी।  इसमें बनाने की जगह, जरुरत, प्राथमिक डिजाइन और कनेक्टिविटी के बारे में पूछा गया था। 

एलिवेटेड रोड

इस एलिवेटेड रोड का  निर्माण यूपीडा द्वारा किया जाएगा। निर्माण में जो भी लागत आएगी, उसका वहन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण मिलकर करेंगे। Delhi To Noida International Airport

इसका निर्माण NHAI द्वारा ही करने के कयास लगाए जा रहें है । 

यह पुश्ता एलिवेटेड रोड करीब 23 KM लंबी होगी। पहले इस एक्सप्रेसवे को छह लेन का एलिवेटेड रोड और ज़मीनी स्तर पर आठ लेन का बनाया जाना था, लेकिन अब इसे केवल एलिवेटेड ही बनाया जाएगा। Delhi To Noida International Airport 

इस पुश्ता एलिवेटेड रोड के कारण भविष्य में नोएडा एयरपोर्ट पूंछन बिल्कुल आसान हो जाएगा और साथ ही इसके कारण ट्रैफिक का भार भी कम हो जाएगा।

सीधा संपर्क

यह एक्सप्रेसवे छह लेन का एलिवेटेड होगा। यह ओखला बैराज से हरनंदी यमुना होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे तक जाएगा। यह दिल्ली से नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए भी सीधा संपर्क होगा। Delhi To Noida International Airport

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel