Haryana: हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी ने की आत्महत्या, चंडीगढ़ आवास में गोली मारकर दी जान

Haryana: हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी ने की आत्महत्या, चंडीगढ़ आवास में गोली मारकर दी जान

Haryana News: हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को अपने चंडीगढ़ स्थित आवास में आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में स्थित अपनी सरकारी कोठी में खुद को गोली मारकर जान दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उन्होंने यह कदम अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) की सर्विस पिस्तौल से गोली चलाकर उठाया।

घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कंवरदीप कौर ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि “यह आत्महत्या का मामला है। अभी जांच प्रारंभिक अवस्था में है, इसलिए आत्महत्या के कारणों को लेकर कुछ भी स्पष्ट कहना जल्दबाज़ी होगी।”

वाई पूरन कुमार हरियाणा कैडर के 2001 बैच के IPS अधिकारी थे। हाल ही में, 29 सितंबर को ही उनकी नियुक्ति रोहतक जिले के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) में पुलिस महानिरीक्षक (IG) के तौर पर हुई थी। बताया जा रहा है कि वह 7 अक्टूबर तक अवकाश पर थे, हालांकि हरियाणा पुलिस की ओर से इस छुट्टी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel