टैक्स चोरी में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
On
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर पुलिस ने संगठित टैक्स चोरी व आर्थिक अपराध में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित बिहार से स्क्रैप लोड कर बिना ई-वे बिल के माल का परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने वाहनों, दस्तावेजों व फर्जी रजिस्टर्ड फर्मों के माध्यम से चल रहे इस नेटवर्क का खुलासा किया।
जानकारी के अनुसार, जियो पेट्रोल पंप उतरौला रोड के पास जांच के दौरान दो वाहनों को रोका गया। जांच में पाया गया कि दोनों वाहन बिना ई-वे बिल के मिक्स ओल्ड आयरन स्क्रैप का परिवहन कर रहे थे। दस्तावेजों में भी गंभीर गड़बड़ी पाई गई। दोनों वाहनों के चालक और स्वामी एक ही व्यक्ति बताए गए। वाहनों पर लदे माल का सप्लायर रघु ट्रेडिंग सेंटर पाया गया, जो बैठू पुत्र मनीराम निवासी सीतापुर के नाम से रजिस्टर्ड है, जबकि प्राप्तकर्ता फर्म ग्लोबल इंटरप्राइजेज सोनू पुत्र राम सिंह निवासी का नाम दर्ज है। जांच में माल का वजन भी अधिक पाया गया। ट्रक नंबर UP12 CT 0289 में दर्ज वजन 17,835 किग्रा. था, जबकि वास्तविकता में यह 925 किग्रा. ज्यादा निकला। यह स्पष्ट रूप से टैक्स चोरी और आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है।
इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 132/25 धारा 318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2), 61(2)A/316(5) बीएनएस बनाम मोहम्मद मारूफ आदि चार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह के नेतृत्व में जांच की गई। विवेचना में सामने आया कि दोनों ही फर्म फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजीकृत की गई थीं।
आज दिनांक 29 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह व पुलिस टीम ने रेलवे कॉलोनी बलरामपुर के पास से मुख्य अभियुक्त मोहम्मद मारूफ पुत्र मोहम्मद मेहरबान व मोहम्मद खालिद पुत्र अलाउद्दीन, दोनों निवासी शेरनगर थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे बिहार राज्य से स्क्रैप लोड कर बिना ई-वे बिल के ट्रकों के जरिए पंजाब तक माल की ढुलाई करते थे। बिल और गाड़ियों के दस्तावेज मोबाइल पर प्राप्त निर्देशों के आधार पर बनाए जाते थे। अभियुक्त मारूफ ने बताया कि 16 मई को उसने अपनी ट्रक UP12 CT 0289 पर सहरसा (बिहार) से माल लोड किया था। वहीं, खालिद ने सोनपुर से माल लोड कर पंजाब ले जाने की बात स्वीकारी। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायालय रवाना कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
07 Nov 2025 19:41:20
Kal Ka Mausam: देश से मानसून की विदाई पूरी तरह से हो चुकी है, लेकिन दक्षिण भारत के कुछ राज्यों...
अंतर्राष्ट्रीय
04 Nov 2025 19:30:03
International Desk काबुल/इस्लामाबाद | 4 नवंबर 2025 — दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। भारत और अफगानिस्तान...

Comment List