Haryana: हरियाणा में अब 22 सितंबर से शुरू होगी धान खरीद, राइस मिलर्स को बोनस और डिलीवरी में मिली राहत

Haryana: हरियाणा में अब 22 सितंबर से शुरू होगी धान खरीद, राइस मिलर्स को बोनस और डिलीवरी में मिली राहत

Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों और चावल मिल उद्योग के हित में बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की है कि राज्य में अब धान की खरीद 1 अक्टूबर के बजाय 22 सितंबर से शुरू की जाएगी। यह निर्णय किसानों को समय पर फसल बेचने का अवसर देने और राइस मिलर्स को प्रोसेसिंग के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है।

मुख्यमंत्री सैनी ने जानकारी दी कि हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन की ओर से सरकार को यह अवगत कराया गया था कि वर्ष 2024-25 में भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा चावल की डिलीवरी करीब 45 दिन की देरी से शुरू हुई थी। इस कारण राइस मिलर्स को अपने कार्य समय पर पूरा करने में दिक्कत हुई। उद्योग की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने कई राहत भरे कदम उठाए हैं।

सरकार ने राइस मिलर्स को दिए जाने वाले बोनस की अवधि को बढ़ाकर 15 मार्च 2025 से 30 जून 2025 कर दिया है। इसके साथ ही चावल डिलीवरी की अंतिम तिथि को भी 30 जून 2025 तक रि-शेड्यूल किया गया है। इन दोनों फैसलों से प्रदेश की लगभग 1000 राइस मिलों को सीधा लाभ मिलेगा।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि डिलीवरी की समय-सीमा बढ़ाने से राइस मिलर्स को करीब 50 करोड़ रुपये तक के होल्डिंग चार्ज में भी राहत मिलेगी। इससे मिलर्स को आर्थिक तौर पर सहारा मिलेगा और चावल की गुणवत्ता पर भी बेहतर ध्यान दिया जा सकेगा।

Haryana: हरियाणा में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब आसानी से बदल सकेंगे जिला  Read More Haryana: हरियाणा में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब आसानी से बदल सकेंगे जिला

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय किसानों और चावल मिल उद्योग के बीच संतुलन बनाते हुए लिया गया है। जहां किसानों को समय पर फसल बेचने का मौका मिलेगा, वहीं मिलर्स को भी चावल डिलीवरी में देरी के चलते हुए नुकसान से बचाव होगा।

Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई  Read More Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel