Haryana: हरियाणा में अब 22 सितंबर से शुरू होगी धान खरीद, राइस मिलर्स को बोनस और डिलीवरी में मिली राहत
Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों और चावल मिल उद्योग के हित में बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की है कि राज्य में अब धान की खरीद 1 अक्टूबर के बजाय 22 सितंबर से शुरू की जाएगी। यह निर्णय किसानों को समय पर फसल बेचने का अवसर देने और राइस मिलर्स को प्रोसेसिंग के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है।
सरकार ने राइस मिलर्स को दिए जाने वाले बोनस की अवधि को बढ़ाकर 15 मार्च 2025 से 30 जून 2025 कर दिया है। इसके साथ ही चावल डिलीवरी की अंतिम तिथि को भी 30 जून 2025 तक रि-शेड्यूल किया गया है। इन दोनों फैसलों से प्रदेश की लगभग 1000 राइस मिलों को सीधा लाभ मिलेगा।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि डिलीवरी की समय-सीमा बढ़ाने से राइस मिलर्स को करीब 50 करोड़ रुपये तक के होल्डिंग चार्ज में भी राहत मिलेगी। इससे मिलर्स को आर्थिक तौर पर सहारा मिलेगा और चावल की गुणवत्ता पर भी बेहतर ध्यान दिया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय किसानों और चावल मिल उद्योग के बीच संतुलन बनाते हुए लिया गया है। जहां किसानों को समय पर फसल बेचने का मौका मिलेगा, वहीं मिलर्स को भी चावल डिलीवरी में देरी के चलते हुए नुकसान से बचाव होगा।

Comment List