निःशुल्क आई कैम्प में बांटी गई एक्सपायर दवाएं डाक्टर ने कहा टीम की लापरवाही

निःशुल्क आई कैम्प में बांटी गई एक्सपायर दवाएं डाक्टर ने कहा टीम की लापरवाही

अम्बेडकरनगर।

जिला मुख्यालय पर स्थित निजी साईं नेत्रालय अस्पताल के निदेशक डॉ श्वेता गोयल पटेल द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु गत 12 सितम्बर दिन शुक्रवार को ऑप्टोमेट्रिक्स अमन वर्मा की देखरेख में एक टीम तैयार करके ग्रामीण क्षेत्रों में आंख के मरीजों के लिए निःशुल्क आयुष्मान कैंप लगवाया गया। इस कैम्प में आने वाले मरीजों का ऑप्टोमेट्रिक्स द्वारा जांच करके दवाइयां दी गई। मरीजों को दी गई ये दवाइयां माह जुलाई सन् 2023 में एक्सपायर हो चुकी थीं।

IMG_20250914_202236

अब क्या पूछना था मरीजों को एक्सपायर दवा के बारे में जैसे जानकारी हुई तो जिन्होंने दवा का सेवन किया उनमें अफरा तफरी मच गई। सेवन करने वाले लोगों में आंख खराब होने का भय व्याप्त है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

IMG_20250914_202336

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

मरीजों को चिकित्सालय द्वारा लगाए गए कैंप में वर्ष 2023 की एक्सपायर एंटीबायोटिक आई ड्रॉप "Eyegate- P" बाँट दी गई। जिस पर मरीजों का आरोप है कि निजी चिकित्सालय द्वारा लगाए गए निःशुल्क आई कैंप में बहुत बड़ी लापरवाही की गई है। साईं नेत्रालय द्वारा की गई इस प्रकार की लापरवाही किसी भी मरीज के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती थी। शुक्र है कि मरीजों ने इस दवा का सेवन ज्यादा बार नहीं किया, समय रहते पता चल गया और सभी ने दवा का सेवन करना बंद कर दिया।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

यह आई कैम्प अकबरपुर ब्लॉक के कनकपट्टी गांव के पंचायत भवन में लगा था। जहां आसपास के कई गांवों के लोग ईलाज के लिए पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार बहोरिकपुर, कनकपट्टी, रामापुर, ख़िज्जिरपुर आदि गांव के 25- 30 लोगों ने इलाज करवाया था।

गरीब जनता के हित के लिए लगा था आयुष्मान कैम्प

साईं नेत्रालय की निदेशक डाक्टर श्वेता ने बताया कि बीते शुक्रवार को ब्लॉक अकबरपुर के कनकपट्टी में आयुष्मान कैम्प का आयोजन किया गया था, इस आयुष्मान कैम्प में लगभग 30 मरीजों को लाभ दिया गया है। डाक्टर ने कहा कि मुझे अफसोस है कि टीम की लापरवाही से कुछ मरीजों को एक्सपायर डेट की दवा वितरित हो गई थी। जिसकी जानकारी होने पर मरीजों को दूसरी दवा दे दी गई। आगे इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए अब विशेष निगरानी के बाद ही कैम्प में दवाइयां भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि जो दवा मरीजों को दी गई थी वह एंटीबायोटिक आई ड्रॉप थी जो कि एक्सपायर होने के बावजूद इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा, केवल इस दवा की शक्ति कम हो जाती है इसलिए काम नहीं करती। हमारे द्वारा लगाए गए आयुष्मान कैम्प का सिर्फ इतना ही उद्देश्य था कि जरूरत मन्द लोगों को सुगमता से स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके।

डाक्टर श्वेता ने लोगों से किया अपील

"डाक्टर ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए यह अपील किया है कि गलती से दी गई दवा को लेकर चिन्तित न हों यदि किसी को भी कोई समस्या हो तो तुरन्त हमसे संपर्क करें। गरीबों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा देने के लिए हम तत्पर हैं। आने वाले समय में भी गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निःशुल्क कैम्प लगाए जाएंगे।"

साईं नेत्रालय की निदेशक डा० श्वेता ने साफ किया है कि कैंप का उद्देश्य केवल जनसेवा और मरीजों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने डा० अमित पटेल को किनारे करते हुए कहा कि यह कैम्प मेरे द्वारा ऑप्टोमेट्रिक्स अमन वर्मा और अन्य सहयोगी की टीम गठित करके लगवाया गया था।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel