कोन में सफाई को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया जमकर प्रदर्शन

कागजी कार्यों में सफाई कर्मी व्यस्त , मिश्री ,बहुआरा में लगा गंदगी का अंबार

कोन में सफाई को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया जमकर प्रदर्शन

विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत मिश्री का मामला

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

विकास खंड कोन के ग्राम पंचायत मिश्री में सफाई व्यवस्था को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन । ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत का सफाई कर्मी गली-नालियों की सफाई नहीं करता है बल्कि कागजी कार्यों का हवाला देकर ब्यस्त रहता है। ग्रामीणों के अनुसार नारायण भारती घर से रामनाथ कनौजिया के घर तक, मुरारी से नंदू सिंह के घर तक और वहीं टोला बहुआरा में डॉक्टर कमेश के घर से बाबूलाल कुशवाहा के घर तक का क्षेत्र कभी साफ नहीं किया गया , जहाँ लोगों का चलना हुआ दुश्वार। 

IMG-20250908-WA0136

ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा किया राम लीला मेले का उद्घाटन  Read More ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा किया राम लीला मेले का उद्घाटन 

जिसके संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा एडीओ पंचायत को अवगत कराया गया था किन्तु मामला जस का तश ही रहा। लोगों की मानें तो सफाई कर्मचारी केवल कागजी कार्यवाही में ही व्यस्त रहता है।जिसके संबंध में ग्रामीणों ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। जिसके क्रम में एडीओ पंचायत से सेल फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की गयी किन्तु कॉल रीसिव नहीं हुआ।  बहरहाल  अधिकारियों द्वारा कॉल रीसिव नहीं करना यह सबसे बड़ा अपने आप में सवाल है। 

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

इस बावत खण्ड विकास अधिकारी डॉक्टर जितेंद्रनाथ द्विवेदी ने जरूर कार्यवाही कराने का अश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल सफाई कराने की मांग की है। प्रदर्शन  में मुख्य रूप से महेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, काशीनाथ, सुदामा कनौजिया, रामनाथ कनौजिया, दिनेश कनौजिया, राजकुमारी देवी, संध्या देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़  Read More साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़ 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel