आगामी त्यौहार को देखते हुए महारुद्र सेवा समिति बैठक की तिथि निर्धारित
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्यौहार व समिति के चुनाव पर विशेष चर्चा
ओबरा नगर में बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति की अहम बैठक
विकास अग्रहरि के साथ कु. रीता की खास रिपोर्ट
बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति की दिनांक 7 सितंबर 2025 को समस्त सती सेवक भक्तगण एवं समिति के समस्त पूर्व पदाधिकारी गण व सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक बाबा भूतेश्वर दरबार के प्रांगण में साय 4:00 बजे, दिन रविवार आयोजित किया गया है बैठक का उद्देश्य आगामी नवरात्रि महोत्सव को किस प्रकार भव्य रूप से आयोजित किया जाए।

इस पर चर्चा एवं निर्णय, बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी का चुनाव को लेकर प्रक्रिया तय करना और अन्य आवश्यक विषयों पर विचार विमर्श करना समिति के प्रबंधक रामआश्रय बिंद द्वारा बाबा भूतेश्वर दरबार के सूचना पट पर, फक्कड़ महाराज की कुटी के सामने में मंदिर के सामने सूचना को भी चिपकाए है ग्रुप के माध्यम से भी सूचनार्थ किया गया है सूचना पर्सनल भी सभी सदस्यों को व्हाट्सएप के माध्यम से दी गया है ।

Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दमसमिति के सभी पूर्व पदाधिकारी एवं सदस्य से अनुरोध किया है कि समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाएं , आप सभी का बाबा भूतेश्वर दरबार में हार्दिक स्वागत है स्थान बाबा भूतेश्वर दरबार प्रांगण ओबरा सोनभद्र उत्तर प्रदेश बाबा भूतेश्वर दरबार एक आध्यात्मिक जगह है जो पर्यटन विभाग द्वारा इस वर्ष काफी कार्य हुए हैं जो सराहनीय है श्री श्री 1008 शिवदास जी महाराज महाराज ब्रह्मलीन संत की कुटी के सामने शेड, बगल में चौतरे का शेड, यज्ञशाला का शेड, प्रांगण में इंटरलॉकिंग , मंदिर पर चढ़ ने पर ऊपर अगल-बगल बैठने का स्थान, कई सीमेंटेड कुर्सियां के साथ-साथ शौचालय के बगल में रेनबसेरा यात्रियों को रुकने के लिए सुसज्जित किया है ।
समिति पर्यटन विभाग का भी आभार व्यक्त करती है बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के वर्तमान में रह चुके अध्यक्ष से भी अपील किया है की 2 वर्ष में जो भी उनके द्वारा लेखा- जोखा तैयार किया गया हो वह भी बैठक में लेकर प्रस्तुत हो जिससे उन पर कोई भी पारदर्शिता पर अंगुली ना उठा सके ।

Comment List