Haryana: हरियाणा के 9 सरकारी कॉलेजों को शिक्षा विभाग का नोटिस, वेबसाइट डोमेन न खरीदने पर सख्ती
Haryana News: हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य के 9 सरकारी कॉलेजों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। इन कॉलेजों पर आरोप है कि उन्होंने अब तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट का डोमेन तक नहीं खरीदा है, जबकि विभाग पहले ही सभी संस्थानों के लिए वेबसाइट डिजाइन करवा चुका है और उन्हें निर्देश दिए गए थे कि 8 सितंबर तक अपनी वेबसाइट को अपडेट कर लें।
जिन 9 कॉलेजों को नोटिस भेजा गया है, उनमें भिवानी जिले के ईश्वरवाल, कुड़ल और खरक के राजकीय कॉलेज, सोनीपत के जाखौली और गन्नौर, पलवल का मैंडोली, कैथल का सेरधा, चरखी दादरी का कादमा और यमुनानगर का प्रतापनगर राजकीय कॉलेज शामिल हैं।
विभाग ने इन कॉलेजों को 7 दिनों का समय दिया है, जिसमें उन्हें ERNET से डोमेन खरीदने के बाद इसकी सूचना विभाग को देनी होगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि समय सीमा के भीतर आवश्यक कार्रवाई न करने पर संबंधित कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि कॉलेजों की वेबसाइटों का निरीक्षण किसी भी समय रैंडम आधार पर किया जा सकता है। यदि उस समय वेबसाइट अपडेटेड नहीं मिली, तो जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी और कार्रवाई उसी के विरुद्ध की जाएगी।

Comment List