Gurugram Metro: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी गुरुग्राम में आज मेट्रो विस्तार परियोजना का करेंगे भूमि पूजन, जल्द शुरू होगा काम, पहले चरण में बनेंगे 15 मेट्रो स्टेशन 

दरअसल, गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है।

Gurugram Metro: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी गुरुग्राम में आज मेट्रो विस्तार परियोजना का करेंगे भूमि पूजन, जल्द शुरू होगा काम, पहले चरण में बनेंगे 15 मेट्रो स्टेशन 

Gurugram Metro: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज यानी शुक्रवार को गुरुग्राम दौरे पर रहेंगे। यहां सीएम गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार के लिए पहले चरण के काम का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद मेट्रो निर्माण का काम शुरू होगा और पहले चरण में 15 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। 

दरअसल, गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क और कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक होगी, जो सेक्टर 43 के पावरग्रिड के ऑडिटोरियम में होनी है। बैठक में जिले से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं को सुना जाएगा और मौके पर ही समस्याओं के समाधान किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। 

सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करेंगे भूमि पूजन 

डीसी अजय कुमार ने बताया कि बैठक के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल मिलकर  गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। यह कार्यक्रम गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-44 के सामने वाली  पार्किंग में आयोजित होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह शामिल होंगे। इसके अलावा भी कई नेता मौजूद रहेंगे।

Haryana Weather: हरियाणा में इस दिन से बदलेगा मौसम, देखें पूरी वेदर रिपोर्ट  Read More Haryana Weather: हरियाणा में इस दिन से बदलेगा मौसम, देखें पूरी वेदर रिपोर्ट

पहले चरण में बनेंगे 15 मेट्रो स्टेशन 

Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह  Read More Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह

मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण के कार्यों में 15.22 किलोमीटर मेट्रो रेल पुल बनाया जाएगा। इसमें 15 स्टेशन होंगे। इसके साथ ही द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए 1.85 किलोमीटर लंबी लाइन और सेक्टर 33 में प्रस्तावित डिपो तक रैंप का निर्माण इस चरण में ही शामिल है।

New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे  Read More New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे

दूसरे चरण के लिए जल्द जारी होगा टेंडर 

वहीं गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर खरे ने कहा कि भूमि पूजन शहर के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा। हमारी योजना है कि मेट्रो का निर्माण तेज गति से करना है । ठेकेदार को इस महीने के मध्य तक निर्माण स्थल तैयार करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही हमने दूसरे चरण का भू-तकनीकी सर्वेक्षण भी शुरू कर दिया है ताकि दूसरे चरण के लिए टेंडर को भी जल्द से जल्द फाइनल रूप दिया जा सके। भूमि पूजन समारोह शहर के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel