17 साल की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

17 साल की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

सिराथू संवाददाता। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव के मौनी बाबा कुटी के अलावलपुर टिकरी मोड़ पर स्थित मुर्गी फार्म हाउस के समीप एक 16 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना पर पहुंची कड़ाधाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

सूत्रों के अनुसार कड़ा के सौरई बुजुर्ग गांव के मौनी बाबा की कुटी से महज चंद कदमो की दूरी पर चरवाहों ने गुरुवार की शाम एक 16 वर्षीय किशोरी का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा तो उनमें हड़कम्प मच गया।स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी हुई तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।सूचना पर पहुंची कड़ा धाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।पुलिस ने शव के पास से एक साइकिल भी बरामद की है।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शव की स्थिति को देखते हुए। अप्रीय घटना कि आशंका है। मामले के जांच के लिए क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के बक्सी का पूरा निवासी बुधराज सरोज की 16 वर्षीय पुत्री शिवानी के रूप में की है।परिजनों की माने तो शिवानी गुरुवार की सुबह मजदूरी का पैसा लेने के लिए घर से साइकिल से निकली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चला सकेगा।   

सिराथू संवाददाता नितिन कुमार कश्यप...

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel