मऊ गांव में निकली ऐतिहासिक रामडोल शोभायात्रा, भक्तिरस में डूबा वातावरण
भगवान ठाकुर जी महाराज की झांकी पर उमड़े श्रद्धालु, जगह–जगह हुआ महाप्रसाद वितरण ।
विनीत कुमार मिश्रा
(जिला संवाददाता)
लखनऊ।
शिवाय सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को मऊ गांव की प्राचीन एवं ऐतिहासिक रामडोल शोभायात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु व प्रभु भक्तों ने भाग लिया। भगवान ठाकुर जी महाराज की प्रतिमूर्ति और झांकी इस धार्मिक यात्रा का मुख्य आकर्षण रही।

गाजे-बाजे की धुनों और गगनचुंबी नारों के बीच ठाकुर जी की पालकी जब भ्रमण पर निकली तो श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कई स्थानों पर भक्त नृत्य करते हुए भक्ति भाव में सराबोर हो गए। भक्तों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर महाप्रसाद की व्यवस्था की गई, जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।

कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। चारों ओर “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

इस अवसर पर शिवाय सेवा समिति के अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी गुरुजी ने बताया कि “रामडोल शोभायात्रा हमारे गांव की प्राचीन धार्मिक परंपरा है। यह केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि श्रद्धा, भक्ति और समाज को जोड़ने वाला आध्यात्मिक उत्सव है। जब भगवान ठाकुर जी महाराज की पालकी गांव की गलियों से गुजरती है तो मानो पूरा वातावरण दिव्यता से भर जाता है। यह परंपरा हमें धर्म के प्रति आस्था और समाज में एकता का संदेश देती है।”

शिवाय सेवा समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं का हृदय से आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस ऐतिहासिक रामडोल शोभायात्रा में सम्मिलित होकर इसे और भी भव्य स्वरूप प्रदान किया।

इस भव्य आयोजन में समिति के अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी, सचिव रंजीत यादव, मीडिया प्रभारी विनीत कुमार सहित संजय सोनी, विवेक गुप्ता, विमल गुप्ता, संदीप सैनी, हरिकेश वर्मा, शिवकुमार रावत, सरजू प्रसाद, पंकज गुप्ता, आयुष गुप्ता, हर्ष, बुद्धिलाल, आनंद, अजीत आदि ने विशेष भूमिका निभाई।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List