साँप के डसने से कोमा में पहुँचा मरीज को नारायण स्वरुप हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बचाई मरीज की जान
प्रयागराज/ कौशाम्बी।
परिवारजन घबराकर पहले झाड़-फूँक कराने के लिए गाँव ले गये जिससे उनकी स्थिति और बिगड़ गई। जिसे गम्भीर हालत में जब उन्हें नारायण स्वरूप हॉस्पिटल लाया गया, तो वे (कोमा) की अवस्था में थे। तत्काल ICU में भर्ती कर वेन्टिलेटर पर रखा गया और कृत्रिम साँस (Artificial Ventilation) शुरू की गई। डॉक्टरों की टीम ने तुरन्त 20 Anti-Snake Venom (ASV) injections लगाये।
जिससे अगले 24 घंटे में मरीज की स्थिति में सुधार होने लगा और तीसरे दिन वह पूरे होश में आ गये। धीरे-धीरे उनका पक्षाघात (Paralysis) भी समाप्त हो गया और वर्तमान में मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर सामान्य वार्ड से छुट्टी पा चुके हैं। डॉक्टरों की टीम डॉ० राजीव सिंह एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन नयूरोलोजिस्ट डॉक्टर मो तारिक, डॉ. अशरफ डॉ. मसरूर और डॉ. ए. पी. सिंह की टीम ने लगातार कड़ी मेहनत से ईलाज कर मरीज बलवन्त सिंह की जान बचाने में सफलता पायी।

Comment List