यूरिया न मिलने से किसान परेशान, कोन-विंढमगंज मार्ग फिर जाम
किसानों ने किया तत्काल उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग, संबंधित विभाग मौन
विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा का मामला, किसान हलकान
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
विकास खंड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा लैम्पस में यूरिया खाद की अनुपलब्धता से गुस्साए किसानों ने गुरुवार को एक बार फिर कोन-विंढमगंज मार्ग को जाम कर दिया। सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में किसान लैम्पस पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। किसानों का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रही है।

कुछ दिन पहले भी इसी समस्या को लेकर किसानों ने सड़क जाम किया था, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने जल्द ही खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था। हालांकि, प्रशासन का वह आश्वासन अधूरा ही रह गया, जिससे मजबूर होकर किसानों को दोबारा सड़क पर उतरना पड़ा। किसानों ने बताया कि यूरिया की कमी के कारण उनकी फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित विभाग, लैम्पस सचिव के बीमार होने का हवाला देकर हाथ पर हाथ धरे बैठा है और केवल झूठे आश्वासन दे रहा है।

इस मामले पर लैम्पस समिति के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने बताया कि उनके पास कुछ मात्रा में यूरिया उपलब्ध है, लेकिन किसानों की भारी संख्या को देखते हुए इसका वितरण संभव नहीं है। उन्होंने किसानों की समस्या को समझते हुए जिलाधिकारी और संबंधित विभागों से तत्काल पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की है।

किसानों में जोखन प्रसाद यादव, छोटेलाल, बिहारी, बसंत, अमरनाथ, कुलदीप, अमेरिका, गोविंद, प्रदीप आदि ने भी जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए तुरंत खाद मुहैया कराने की अपील की है।

Comment List