Haryana: हरियाणा के युवक की अमेरिका में हत्या, पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप
मृतक की मां का कहना है कि तीन साल पहले विकास बेहतर भविष्य की तलाश में पत्नी और बेटी के साथ अमेरिका गया था। वहां शुरुआत में छोटे-मोटे काम करने के बाद उसने एक होटल में नौकरी शुरू की थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात हरियाणा के ही सोनू और गुरमीत से हुई। सोनू खुद को विकास की पत्नी का भाई बताकर उससे राखी भी बंधवाता था, लेकिन बाद में उसी से संबंध बनाकर विकास का घर तोड़ दिया।

पत्नी और प्रेमी पर हत्या की साजिश का आरोप
कृष्णा देवी ने बताया कि डेढ़ साल पहले विकास की पत्नी और बेटी, सोनू और गुरमीत के साथ चली गई थीं। विकास जब होटल से लौटा, तो उसे बताया गया कि अब उसकी पत्नी और बेटी उसी के साथ रहना चाहती हैं। जब विकास ने विरोध किया तो उसे धमकियां दी गईं और बाद में हमले में गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। अस्पताल में 9 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद विकास की मौत हो गई।
विकास की मां ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपियों ने साजिशन हत्या की है और वे अभी फरार हैं। उन्होंने अमेरिका की पुलिस से अपील की है कि तीनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। फिलहाल अमेरिकन पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Comment List