रातों-रात खोदा गया एक रहस्यमयी गढ्ढा, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

स्थानीय लोगों ने कहा किसी तांत्रिक द्वारा वेशकीमती धातु की खोज में किया गया है गढ्ढे की खुदाई, जांच-पड़ताल में जुटी स्थानीय पुलिस

रातों-रात खोदा गया एक रहस्यमयी गढ्ढा, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनिया के काली माता मंदिर से करीब पचास मीटर पूरब सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों द्वारा अवैध रूप से एक बड़ा व गहरा गड्ढा का खुदाई किया गया। जब सुबह ग्रामीणों की नजर गड्ढे पर पड़ी तो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि गड्ढा खोदने से पूर्व वहां चौहद्दी लिया गया हो जिसके बाद तंत्र-मंत्र के द्वारा गढ्ढे की खुदाई की गई हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि खुदाई के दौरान दीप व खप्पर जलाकर तंत्र-मंत्र किया गया है। वहीं क्षेत्र में इस गट्ठे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
 
जानकारी के मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनिया स्थित काली माता मंदिर व मदरसा के समीप सोमवार की देर रात  अज्ञात लोगों द्वारा लगभग साढ़े तीन फिट गहरा व दस फिट लंबा तथा करीब छह फिट चौड़ा एक गड्ढा की खुदाई किया गया है। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ गए तो अचानक गड्डा देखकर अवाक रह गए। वहीं गड्डे के चारो तरफ लाल रंग के धागे से गढ्ढे की चौहद्दी लिया गया है तथा मौके पर कपूर-अगरबत्ती, दीपक व खप्पर जलाकर खुदाई किया गया है।
 
ग्रामीणों में यह चर्चा चल रही है कि कोई तांत्रिक द्वारा तंत्र-मंत्र करने के बाद किसी विशेष धातू की खोज में खुदाई किया गया है। ग्राम प्रधान राजू पासवान व ग्रामीण उदय भान चौधरी, उमेश चौधरी, राजकुमार चौधरी, रामनिवास, दुर्गेश शर्मा, साहेब चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, विजय चौरसिया, मोहम्मद मोईन, अकबर खान, रामचंद्र, चंद्रभान समेत अन्य लोगों ने बताया कि सोमवार की देर रात में अज्ञात लोगों द्वारा वेशकीमती धातु की खोज में तंत्र-विद्या द्वारा एक संदिग्ध गढ्ढे की खुदाई किया गया है।
 
उक्त लोगों ने बताया कि गढ्ढे के पास पूजा-पाठ में प्रयुक्त सामानों के मौजूदगी से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी तांत्रिक द्वारा इस गढ्ढे की खुदाई करवाया गया हो। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि खुदाई की जानकारी मिली है मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ किया गया है ऐसे में मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel