अध्यापक व लैब के अभाव से आया शिक्षा पर संकट 

राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इन्टर कालेज की सैकड़ों छात्रायें लगभग 65 किमी. पैदल चलने का संकल्प लेकर किया कूच 

अध्यापक व लैब के अभाव से आया शिक्षा पर संकट 

 बलरामपुर ।
 
पचपेड़‌वा विकास खण्ड ‌अंतर्गत आश्रम पद्धति बालिका इन्टर कालेज विशनपुर विश्राम की लगभग सैकड़ो छात्रायें अध्यापक व लैब न होने से शिक्षा पर संकट को  देखते हुये जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ पैदल यात्रा  प्रारम्भ कर दिया l
 
सोमवार दिनांक 01-09-2025 को अध्यापक व लैब की मांग कर रही थारू छात्राओं को अनेक लोगों ने समझाया कि 65 कि०मी० पैदल यात्रा विना रुके चलने पर शाम हो जायेगा परन्तु साहसी बालिकाएं  कुछ भी सुनने को तैयार नही थीं उनका कहना था कि परीक्षा सर पर है और यहाँ अध्यापक व लैब न होने से हमारी पढ़ाई लगभग बन्द पड़ी है साल खराब न हो इसके लिये मजबूर हो कर पद‌ यात्रा करनी ही पड़ी।
 
अध्यापक व लैब के अभाव से आया शिक्षा पर संकट 
 
बीना डी एम से बात किये अब हम वापस नहीं होंगे छात्राओं के 9 किमी. चलने अर्थात नावडीह गांव  के पास पहुँचते पहँचते पचपेड़वा  थाने  की फोर्स व उनकी सूचना पर एसडीएम राकेश कुमार जैन नावाडीह पहुँच गये। वहीं एसडीएम ने जिला आधिकारी से बात किया विद्यालय की डायरेक्टर प्रियंका वर्मा से बात किया और तत्काल में समस्या दूर करने के आश्वासन पर  काफी समझाने बुझाने पर मानी ।
 
अध्यापक व लैब के अभाव से आया शिक्षा पर संकट 
 
छात्राओं के साथ एस डी एम ने भी राजकीय आश्रम पद्धति वालिका इंटर कालेज ( सी बी एस ई बोर्ड का हाल चाल जाना। मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल ने सूचना विभाग द्वारा जारी किये गये प्रेस नोट में उल्लेख किया  की राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इन्टर कालेज विशुनपुर विश्राम में शिक्षकों की कमी को संज्ञान लेते हु‌ये मुख्य मंत्री अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग योजना के तहत अध्यापको की अस्थाई नियुक्ति कर ली गयी  गई है। और स्थाई  नियुक्ति के लिए शासन से अनुमति मांगी गयी है ।
 
अध्यापक व लैब के अभाव से आया शिक्षा पर संकट 
 
राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कालेज का कभी सामान चोरी होने तो  कभी भोजन खान‌ पान तथा कभी बाहरी व्यक्तिओं के प्रवेश को लेकर विवादों से पुराना नाता रहा है और अब अध्याप व लैब की कमी को लेकर उपजे ब‌वाल में अधिकारियों ने सूझ बूझ  लेते हुए मामले की शान्त कराया थारु नेता मनोहर लाल थारूने  बताया कि अध्यापकों की तैनाती प्रयाप्त नही है , लैब के अभाव में प्रयोगात्मक परीक्षाओ के बाधित होने की प्रबल सम्भावना है और इसकी भी व्यवस्था तत्काल होनी चाहिए।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel