सिरौता कोटेदार पर घटतौली के आरोप, फिर भी जिला आपूर्ति अधिकारी की मेहरबानी!

सिरौता कोटेदार पर घटतौली के आरोप, फिर भी जिला आपूर्ति अधिकारी की मेहरबानी!

बस्ती।
 
बस्ती जिले केबनकटी विकासखंड का सिरौता कोटेदार ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। गाँव के गरीब कार्डधारक महीनों से राशन की घटतौली झेल रहे हैं, परंतु प्रशासन और विभाग की मिलीभगत के चलते कोटेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। गाँव के लोगों का कहना है कि कोटेदार राशन की तौल में खुलेआम चोरी करता है, कभी किलो-दो किलो कम देकर गरीबों का हक़ मारता है, तो कभी राशन बांटने के नाम पर ही कई-कई दिनों तक दुकान बंद कर देता है l
 
सबसे बड़ा सवाल यह है कि ग्रामीणों की बार-बार शिकायतों के बावजूद जिला आपूर्ति अधिकारी क्यों खामोश हैं? क्या कोटेदार और अधिकारी के बीच कोई गहरी सांठगांठ है, या फिर अफसर की जेब गर्म करके यह खेल चल रहा है? सूत्रों की मानें तो सिरौता कोटेदार के खिलाफ पहले भी कई बार जांच बैठ चुकी है, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया। अफसरों की फाइलें तो खुलती हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सबकुछ धरी की धरी रह जाती है l
 
ग्रामीण अब खुलकर कह रहे हैं कि सिरौता कोटेदार और जिला आपूर्ति अधिकारी की मिलीभगत से गरीबों का पेट काटकर मोटा माल बनाया जा रहा है। सवाल उठता है कि अगर गरीब का हक़ लूटने वालों पर कार्रवाई नहीं होगी तो आखिर कब होगी? 
गाँव में माहौल अब गरम है। लोग चेतावनी दे रहे हैं कि अगर कोटेदार पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। आख़िरकार बनकटी ब्लॉक में कोटेदार का यह खेल कब तक चलता रहेगा और जिला आपूर्ति अधिकारी की मेहरबानी कब तक सिरौता पर बरसती रहेगी – यह सबसे बड़ा सवाल है

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel