निगाई में जंगल किनारे मिला जंगली जानवर का शव , लोग हैरान
वन विभाग ने बताया लकड़बग्घा, कुत्तों के हमले से मौत होने की आशंका
ओबरा वन प्रभाग के कोन वन रेंज का मामला
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
ओबरा वन प्रभाग के वन रेंज कोन के निगाई गांव में शनिवार को एक अजीब घटना सामने आई। बतातें चलें कि गैयाबथान टोले के जंगल किनारे झाड़ी में एक जंगली जानवर का शव मिला। दोपहर के समय चरवाहों ने इस मृत जानवर को देखा। उन्होंने इसे चीते का बच्चा समझ लिया।
खबर फैलते ही कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हालांकि, कोई भी जानवर की सही पहचान नहीं कर पाया और मृत जानवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। स्थानीय लोगों को जैसे ही इसका पता चला कि लोगों के अंदर डर समा गई । लोगों का कहना है कि जंगल में इस जानवर के माता-पिता भी होंगे। जो कि स्थानीय लोगों के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
जिसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दिया गया।जिसकी सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जांच के बाद बताया कि मृत जानवर लकड़बग्घा है।संबंधित विभाग के अनुसार कुत्तों के हमले से इसकी मौत हुई होगी। खबर लिखे जाने तक वन विभाग द्वारा मृत जानवर का कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही थी।

Comment List