रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के नेतृत्व में खाद की कालाबाजारी को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन, लोगों ने किया कार्रवाई की मांग
किसानों ने लगाया संबंधित सचिव की मिलीभगत से माफियाओं द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी करने का आरोप, किया उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग
विकास खण्ड कोन के बीपैक्स केंद्रों पर सचिवों की मनमानी, माफीयाओं के हौसलें बुलंद
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
विकास खण्ड कोन के अंतर्गत सलैयाडीह बाजार में रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के नेतृत्व में उर्वरक धांधली को लेकर किसानों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि ओबरा तहसील क्षेत्र सहित पूरे जनपद में यूरिया व डीएपी खाद को लेकर किसान चिंतित हैं जबकि लोग कई दिनों तक केन्द्र का चक्कर लगा रहे हैं फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है और वहीं माफियाओ द्वारा बड़े पैमाने पर खाद की कालाबाजारी की जा रही है। जो जाँच का विषय है।

जिससे किसानों को खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जहाँ किसान परेशान व हैरान हैं।किसान वितरण केन्द्र पर एक एक सप्ताह तक आने-जाने के बाद भी लोगों को खाद नहीं मिल पा रहा है। खासकर तहसील ओबरा के कोन क्षेत्र जहाँ चार-चार खाद बितरण केन्द्र हैं और स्थानीय किसानों को खाद न देकर अन्यत्र जगहों पर अधिक मूल्य पर खाद की सप्लाई कर दिया जा रहा है।

जिसके क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने कडा प्रतिबन्ध लगाने व एक हफ्ते के अन्दर कोन क्षेत्र सहित पूरे जनपद में हो रहे खाद वितरण में धांधली को लेकर आवश्यक कार्यवाही कराते हुए किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग किया है। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी मिर्जापुर के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम क्षेत्रीय दरोगा ज्ञापन सौपा ।
उन्होंने चेतावनो देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही नहीं की गयी तो लैम्पस् का घेराव करेंगे। इस मौके पर अशर्फी लाल यादव, नन्द लाल निषाद, संजय कनौजिया अवधेश राय ,राज कुमार ,जयप्रकाश, राकेश कुमार प्रेम कुमार जायसवाल ,उमेश पटेल, जितेन्द्र पासवान, विन्द किशोर सिंह, भगड भगत ,राजेन्द्र जायसवाल, रामदीन साह सहित सैकड़ों के तादाद में किसान मौजूद रहे।

Comment List