बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत। घर में छाया मातम

परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत। घर में छाया मातम

रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत क्षेत्र का मामला

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत में बिजली की चपेट में आने से मंजू देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) पत्नी राजू प्रजापति की मौत हो गई। घटना शुक्रवार को दोपहर के बाद की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृत्य मंजू देवी कपड़ा धोकर सुखाने के लिए घर के पास खेत की सुरक्षा के लिए घेरे हुए कंटिले तार पर गीले कपड़े फ़ैलाने लगी।

बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत। घर में छाया मातमIMG-20250830-WA0331

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

लेकिन उस तार में पहले से ही करंट दौड़ रहा था। कपड़ा डालते ही महिला भी बिजली करंट के चपेट में आ गई। वहीं परिजनों व पड़ोसियों ने डोंगिया फीटर पर तैनात अवर अभियंता पर लापरवाही का आरोप लगाया। मिली जानकारी के मुताबिक पहले लोग बिजली कटवाने के लिए अवर अभियंता सुशील को कई बार फोन लगाये लेकिन वे फोन रिसीव नहीं किए और तब तक महिला बिजली की चपेट में ही पड़ी रही।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

लोग बहुत प्रयास किए महिला को छुड़ाने के लिए लेकिन बारिश होने के कारण बिजली का करंट का प्रभाव बहुत दूर तक फैला हुआ था, जिससे लोग भी लाचार हो गये। तत्पश्चात एक दूसरे की मदद लेते हुए किसी तरह परिजनों ने क्षेत्रीय लाइनमैन के द्वारा पावरहाउस पर सुचना दिए तब जाकर बिजली काटा गया। लेकिन जब तक बिजली कटी तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वहीं परिजनों का आरोप है कि जब घर का बिजली तार पहले से ही काट दिया गया था तो वहां कंटीले तार के घेरे पर बिजली करंट का प्रभाव कैसे था ?

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

बिजली कटने के बाद लोगों ने निजी साधन द्वारा महिला का इलाज करने के लिए बहुत भागदौड़ किए लेकिन बहुत देर तक करंट की चपेट में रहने से महिला की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। वहीं घटना के बाद सुकृत पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया। अब देखना यह है कि किस तरह से बिजली विभाग इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच करता है ? अवर अभियंता पर लगे आरोपों पर उच्च अधिकारीयों की क्या रवैया रहता है ? इसपर कोई जांच बैठती है या पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है ? खैर जो भी लेकिन आज एक महिला की मौत ने लाखों कंज्यूमरों को डर के साये में डाल दिया है, एक परिवार को पूरी तरह से बिखेर दिया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel