आपरेशन महाकाल की कामयाबी ! ज़मीन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार, परेड भी कराई 

आपरेशन महाकाल की कामयाबी ! ज़मीन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार, परेड भी कराई 

कानपुर। आपरेशन महाकाल के अंतर्गत आज अभियुक्त इस्तिहाक अहमद को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर वादी की पैतृक जमीन को हड़पने के अरोप में चमनगंज पुलिस ने न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि परेड भी कराई। आज थाना चमनगंज पर पंजीकृत 318(4)/338/336(3)/340 (2)/61(2)/308 (5) बीएनएस थाना चमनगंज कानपुर नगर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त इस्तिहाक अहमद पुत्र इसहाक उम्र करीब 55 वर्ष नि0 88 / 334 थाना चमनगंज कानुपुर नगर को आज दिनांक 30.08.2025 को समय 12.45 बजे अजमेरी चौराहा के निकट से गिरफ्तार किया गया है। 
 
 उक्त अभियुक्त द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर वादी तारिक आराफात खान निवासी चमनगंज कानपुर नगर के वर्ष 1980 में मृत दादा की पैतृक संपत्ति  फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से वर्ष 1990 में वादी मुकदमा के मृतक दादा के स्थान पर अन्य व्यक्ति को वादी का दादा बताकर अपने पिता के नाम हिब्बानामा कराकर तथा स्वंय 1996 में अपने पिता से अपने नाम हिब्बानामा कराकर फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से वादी मुकदमा की पैतृक संपत्ती को वर्ष 2025 में नगर निगम कानपुर को अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करा लिया गया । तथा वादी मुकदमा
द्वारा पूछे जाने पर धमकी देते हुये मकान को भूल जाने की बात कहना तथा मकान रखने की स्थिती में 50 लाख रूपये रंगदारी के रूप में माँगा गया। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel