तीन महीने से बंद है स्ट्रीट लाइट
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
सोलर स्ट्रीट लाइट बंद रहा
कौशाम्बी - बता दें कि मंझनपुर तहसील अंतर्गत अषाढा तिराहे पर सरकार ने सौर ऊर्जा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगवाई थी। लेकिन वो लाइट गांव को रोशन नहीं कर पाई। शाम होते ही गांव की गलियों में अंधेरा छा जाता है। योजना की शुरुआत सरकार ने 2012-13 में की थी। इसके तहत ग्राम पंचायत को बजट स्वीकृत हुआ था।
ऐसे में इस अंधेरे का सीधा फायदा बदमाशों और असमाजिक तत्वों को मिलता है। एक ओर तो रात को सड़कों पर पसरे इस अंधेरे से दुर्घटनाएं होती ही हैं, वहीं दूसरी ओर इसकी ओट में कई लोग आपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम देते हैं। इन दिनों क्षेत्र में नये अधिकारी आए हुए हैं लेकिन शायद उनका ध्यान भी इस ओर नहीं जा रहा है| यह कहना गलत नहीं होगा कि शहर अब तक स्मार्ट नहीं हो पाया है इसे सिर्फ स्मार्ट सिटी का झूठा वायदा दे रहे है। चौराहा व समस्त दुकानदारों ने जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगवाने की प्रशासन से मांग की।

Comment List