अवैध हास्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत

अवैध हास्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत

लखीमपुर खीरी। जनपद के शास्त्री नगर रोड स्थित एक अवैध हास्पिटल में डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतका आरती पत्नी लवकुश उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कोपा मुकुंद प्रसव पीड़ा के कारण परिजनों के साथ शिव शक्ति हास्पिटल एण्ड ट्रॉमा सेंटर, शास्त्री नगर रोड, नियर डॉक्टर एसपी वर्मा में भर्ती हुई थी। अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पवन तिवारी ने ऑपरेशन की सलाह दी और जल्दबाजी में बड़ा ऑपरेशन कर दिया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान बच्ची का जन्म हुआ, जो पूर्णत: स्वस्थ है, लेकिन मां की हालत लगातार बिगड़ती चली गई।
 
अंततः ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया।परिजनों का आरोप है कि अस्पताल बिना किसी मान्यता और पंजीकरण के चल रहा है तथा वहां मौजूद डॉक्टरों के पास आवश्यक विशेषज्ञता भी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला को सामान्य डिलीवरी की संभावना थी, लेकिन आशा बहु संगीता निवासी कोपा के माध्यम से जबरन अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां पर गलत तरीके से बड़ा ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतते हुए अधिक खून बहने लगा और समय रहते उचित इलाज न मिलने पर महिला की मौत हो गई।
 
परिजनों का कहना है कि घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पवन तिवारी ने मामले को छुपाने का प्रयास किया और परिवारजनों पर समझौते का दबाव भी बनाया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल के बाहर जमा हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अवैध अस्पताल को सील किया जाए और दोषी डॉक्टरों पर कड़ी कार्यवाही हो।
 
इस पूरे प्रकरण ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिले में कई अवैध अस्पताल और नर्सिंग होम खुलेआम संचालित हो रहे हैं, जहां बिना मानक सुविधा और प्रशिक्षित डॉक्टरों के इलाज किया जा रहा है। आरती की मौत ने एक बार फिर प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि समय रहते ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में और भी निर्दोष लोगों की जान जा सकती है।परिजनों ने आरती की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन, महिला डॉक्टर पवन तिवारी तथा आशा बहु संगीता को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल मृतका के शव का पोस्टमार्टम नही कराया गया है और पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।
 
प्रसूता की मौत की जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग टीम ने लगाये भवन स्वामी पर हमला करने के आरोप_श्री शिव शक्ति हॉस्पिटल में गत दिवस हुई प्रसूता की मौत मामले की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम पर हंगामा खड़ा हो गया।जांच टीम का आरोप हैकि भवन स्वामी ने जांच टीम को घुसने नहीदिया। जांच टीम का आरोप है कि अस्पताल कर्मियो ने अंदर घुसने नही दिया वही भवन स्वामी ने घर मे घुसने पर गोली मार देने की धमकी  दी। मामले की सूचना पर पहुची पुलिस  की मौजूदगी मे जांच कर अस्पताल को सीज किये जाने की बात प्रकाश मे आयी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel