सोनभद्र की बैठक 31 अगस्त को, पत्रकारों की समस्याओं पर होगी चर्चा
पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर होगी चर्चा, बनेगी रणनीति
सोनभद्र नगर के बढ़ौली चौक स्थित जिला कार्यालय पर दोपहर बाद एक बजे होगी बैठक
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) उत्तर प्रदेश की सोनभद्र जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक 31 अगस्त रविवार को आयोजित की गई है। यह बैठक दोपहर 1 बजे सोनभद्र नगर के बढ़ौली चौक स्थित जिला कार्यालय में होगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करना और उनके समाधान के लिए एक प्रभावी रणनीति तैयार करना है।
ग्रामीण के जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर ने बताया कि यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है। प्रदेश भर के 75 जिलों में 22 अगस्त से 31 अगस्त के बीच बैठकों का आयोजन होना है, और इसी क्रम में सोनभद्र में 31 अगस्त को यह बैठक बुलाई गई है। बैठक में जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है। डॉ. श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस बैठक में कुल 32 पत्रकारों के शामिल होने की उम्मीद है।
इनमें जिला कार्यकारिणी के 21 पत्रकार, चारों तहसीलों के अध्यक्ष और पांच मंडल कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, प्रदेश कार्यकारिणी के सोनभद्र से संबंधित दो पदाधिकारियों की उपस्थिति भी अपेक्षित है। यह बैठक पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगी, जहां वे अपनी समस्याओं को साझा कर सकेंगे और संगठन के माध्यम से उनके निवारण के लिए सामूहिक प्रयास किए जा सकेंगे।

Comment List