राबर्ट्सगंज क्रय-विक्रय केंद्र पर अनियमितता की शिकायत, विक्रेता का प्रभार हटाया गया

राबर्टसगंज क्रय विक्रय पर किसानो की शिकायत पर विक्रेता का प्रभार हटाया

राबर्ट्सगंज क्रय-विक्रय केंद्र पर अनियमितता की शिकायत, विक्रेता का प्रभार हटाया गया

कम्हारडीह उपकेन्द्र पर नये विक्रेता को चार्ज

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

राबर्ट्सगंज/ सोनभद्र-

किसानों की शिकायतों के बाद क्रय-विक्रय राबर्ट्सगंज के उपकेंद्र कम्हारडीह पर यूरिया वितरण में अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की गई है। संचालक मंडल ने तत्काल प्रभाव से विक्रेता अजीत पटेल से खाद वितरण का कार्य वापस ले लिया है और यह नई जिम्मेदारी रिंकी देवी को सौंपी है। क्रय-विक्रय केंद्र के सचिव प्रदीप सिंह ने बोर्ड के फैसले के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है और रिंकी देवी और अजीत पटेल दोनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

IMG-20250828-WA0594

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

यह फैसला तब लिया गया जब गुरुवार को बड़ी संख्या में शिकायतकर्ताओं ने क्रय-विक्रय केंद्र के आंकिक सुनील पांडेय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मौके पर मौजूद क्रय-विक्रय के अध्यक्ष शंभू नारायण सिंह और एडीसीओ राबर्ट्सगंज अवधेश सिंह को किसानों ने लिखित में शिकायत पत्र सौंपा। एडीसीओ अवधेश सिंह ने सचिव प्रदीप सिंह को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आंकिक सुनील पांडेय द्वारा बेची गई उर्वरक का हिसाब-किताब कर बकाया राशि बैंक में जमा कराई जाए।

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

साथ ही किसानों की शिकायतों को देखते हुए आंकिक को चेतावनी जारी करने का भी निर्देश दिया गया। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि क्रय-विक्रय के आंकिक और विक्रेताओं द्वारा कोई कैशबुक या रोकड़ बही नहीं रखी जा रही थी। इस पर एडीसीओ ने सचिव को आगाह करते हुए कहा कि किसी भी वित्तीय गड़बड़ी के लिए सचिव भी जिम्मेदार माने जाएंगे। संस्था के अध्यक्ष शंभू नारायण सिंह ने सचिव और आंकिक को दो दिनों के भीतर पीडीएस व्यवसाय से प्राप्त लाभ और बैंक जमा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले अध्यक्ष ने एडीसीओ अवधेश सिंह का कार्यालय में गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel