सोनभद्र के कोन में जल संकट बच्चों और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्राम पंचायत कुड़वा के प्राथमिक विद्यालय सहित आँगनबाड़ी केन्द्र पांडुचट्टान में वर्षो से हैंड पम्प खराब, जिम्मेदार मौन
विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कुड़वा में कई हैंडपंप मरम्मत के अभाव में खराब, नही हो रही कोई सुनवाई
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले के कोन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़वा के टोला पांडुचट्टान में पानी की गंभीर समस्या को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन महीनों से चल रही पेयजल की किल्लत और सरकारी योजनाओं की विफलता को उजागर करता है। पांडुचट्टान के ग्रामीणों ने बताया कि यहां के प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में लगा हैंडपंप पिछले छ: महीने से खराब पड़ा है। इसके चलते बच्चों को खाना खाने के बाद लगभग 300 मीटर दूर सड़क पर लगे हैंडपंप पर पानी लेने जाना पड़ता है।

यह बच्चों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। इसके अलावा गांव के दो अन्य हैंडपंप भी मरम्मत के अभाव में मुश्किल से पानी दे पाते हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों ने दबी जुबान में बताया कि हैंडपंप की मरम्मत के नाम पर हर साल लाखों रुपये का फंड निकाला जाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं दिखता। केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना भी इस क्षेत्र में विफल होती दिख रही है।
.jpg)
ग्रामीणों का आरोप है कि कई घरों में अभी तक नल कनेक्शन नहीं लग पाए हैं, जबकि संबंधित विभाग ने कार्य पूरा होने का दावा किया है। जब कभी पानी की आपूर्ति शुरू होती है, तो भी इंटेक वाल्व, पंप या बिजली की समस्या बताकर आपूर्ति रोक दी जाती है। इससे गरीब और कामकाजी महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

स्थानीय निवासी सीता चेरो और राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने यह भी बताया कि पत्रकारों द्वारा इस मामले को उठाने पर ग्राम पंचायत सचिव संजय यादव ने सिर्फ आश्वासन दिया। प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद एडीओ पंचायत सुनील पाल ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लिया और ग्राम सचिव को हैंडपंप की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। प्रदर्शनकारियों ने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।इस प्रदर्शन में सीता चेरो, जोगेंद्र मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा, कृपाशंकर, संकठा गुप्ता, अतवरिया, विशाल, पंकज, संध्या सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल थीं।

Comment List