हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के पोस्टर, स्टिकर और पैम्फलेट का हुआ विमोचन
अभियान का उद्देश्य शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं बल्कि चरित्र निर्माण और समाजसेवा का माध्यम बनाना।
कार्यक्रम से जुड़े पोस्टर, पैम्फलेट और स्टिकर का विमोचन आयाम प्रमुख ने किया।
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 1 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोनभद्र के संघ भवन में विन्ध्याचल मंडल की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कार्यक्रम से जुड़े पोस्टर, पैम्फलेट और स्टिकर का विमोचन उत्तर प्रदेश के आयाम प्रमुख, शशांक कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।

इस मौके पर आयाम प्रमुख शशांक कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर इसे चरित्र निर्माण और समाज सेवा का माध्यम बनाना है। उन्होंने जोर दिया कि मंडल के सभी विद्यालयों तक इस कार्यक्रम को पहुँचाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर संयोजक और सह-संयोजक नियुक्त किए गए हैं।
विन्ध्याचल मंडल के अध्यक्ष अखिलेश वत्स ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 1 सितंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तीनों जिलों (सोनभद्र, मिर्जापुर, और भदोही) के लिए ब्लॉक स्तर पर संयोजक और सह-संयोजक नियुक्त किए जा चुके हैं, ताकि यह कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में बड़े पैमाने पर मनाया जा सके। इस दिन, विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक मिलकर पांच संकल्प लेंगे, जिससे समाज और विद्यालय के बीच एक मजबूत रिश्ता बनेगा।
कार्यक्रम के संयोजक और सोनभद्र के जिलाध्यक्ष, अशोक कुमार त्रिपाठी ने जिले में कार्यक्रम को 100% विद्यालयों तक पहुँचाने की योजना प्रस्तुत की और सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी और जिला महामंत्री सत्यव्रत सिंह चंदेल ने भी अपने जिले की कार्ययोजना साझा की। आयाम संयोजक, जय प्रकाश विश्वकर्मा ने बैठक में पांचों संकल्पों के बारे में विस्तार से बताया, जबकि अरूणेश पाण्डेय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक की अध्यक्षता अखिलेश वत्स ने की और इसका संचालन आनंद देव पाण्डेय ने किया।
बैठक में सोनभद्र के विभिन्न पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे, जिनमें गणेश पाण्डेय, डॉ. बृजेश कुमार सिंह, संतोष चौरसिया, सौरभ कार्तिकेय, कमलेश विश्वकर्मा, कमलेश गुप्ता, दिनेश कुमार दुबे, उमाकांत पाण्डेय, दिवाकर तिवारी, दिलीप पाठक, संजय कुमार, शिवकुमार, द्वारिका प्रसाद, नागेंद्र सिंह और सर्वेश द्विवेदी शामिल थे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और विद्यालय को स्वाभिमान का केंद्र बनाना है।

Comment List