सोनभद्र में खाद वितरण की व्यवस्था का निरीक्षण, एडीसीओ सदर ने दिए आवश्यक निर्देश
किसानो को टोकन जारी करके करें खाद वितरण - अवधेश सिंह
एडीसीओ सदर ने कोरियाँव तथा विरधी बीपैक्स मे उर्वरक वितरण का किया निरीक्षण
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले में खाद वितरण की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, देवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर, एडीसीओ सदर अवधेश सिंह ने मंगलवार को कोरियाँव और विरधी बी-पैक्स (B-PACs) केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को समझा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान दोनों केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ देखी गई, जो खाद के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे। कोरियाँव में, सचिव शिवपुर सौरभ सिंह की देखरेख में 520 बोरी यूरिया का वितरण किया गया। यहाँ के नियमित सचिव संतोष पटेल पारिवारिक कारणों से अवकाश पर हैं, जिसके चलते किसानों की सुविधा के लिए सहायक आयुक्त ने पास की समिति के सचिव को वितरण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी थी।
विरधी में, खाद वितरण के दौरान भारी शोरगुल और अव्यवस्था का माहौल रहा। यहाँ केवल 60 किसानों को ही खाद वितरित की जा सकी। समिति के सचिव अमित कुमार गौतम ने बताया कि शेष किसानों को अगले दिन खाद दी जाएगी। भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए, एडीसीओ अवधेश सिंह ने टोकन प्रणाली के माध्यम से खाद वितरण करने का निर्देश दिया, ताकि हर किसान को उसकी बारी आने पर खाद मिल सके और भीड़ नियंत्रित रहे।
उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था पारदर्शी और व्यवस्थित वितरण सुनिश्चित करेगी।एडीसीओ ने दोनों समितियों के उर्वरक वितरण अभिलेखों की गहन पड़ताल की और स्थानीय किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। किसानों ने खाद की कमी और वितरण में अनियमितताओं की शिकायतें कीं। इस पर, एडीसीओ अवधेश सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है और समितियों को किसानों की मांग के अनुरूप पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी लगातार आपूर्ति की निगरानी कर रहे हैं।एडीसीओ ने किसानों को यह भी सलाह दी कि यदि वे कहीं भी खाद की कालाबाजारी होते देखें, तो तुरंत संबंधित विभागीय अधिकारियों या कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। इस निरीक्षण के दौरान समिति सचिव सौरभ सिंह, अमित गौतम, कौशल सिंह, जोखू और बड़ी संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित थे। यह कदम जिला प्रशासन की किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।

Comment List