जिला प्रशासन के आश्वासन पर खत्म हुआ ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव का भूख हड़ताल

सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष को विभिन्न संगठनों ने दिया अपना समर्थन, उ.प्र उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल कराया समाप्त

जिला प्रशासन के आश्वासन पर खत्म हुआ ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव का भूख हड़ताल

विभिन्न मांगों को लेकर सदर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जनहित के मुद्दे को लेकर के सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष समाज सेवी मान्यता प्राप्त पत्रकार रह चुके ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्वत ने जनहित के प्रमुख मांगो को लेकर पूर्व सूचनानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने अपना धरना प्रदर्शन शुरू किया। तय समय ग्यारह बजे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कौशल कुमार शर्मा एवं संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने उनके जनहित के मुद्दों का पूर्ण समर्थन करते हुए उन्हें माला पहनाकर अनशन पर बैठाया।

परन्तु इसकी जानकारी होते ही एल आई यू सोनभद्र की टीम, प्रभारी थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज एवं जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार सदर विशाल पासवान अनशन स्थल पर पहुंचकर ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव द्वारा जन हित के संबंध में मांग की जा रही सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वाशन देते हुए अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया। जिस पर सोनभद्र विकास मंच के पदाधिकारियों एवं उपस्थित समाज सेवियों से विचार विमर्श के बाद ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव एवं मंच के लोगों ने नायब तहसीलदार विशाल पासवान को मांगो के संबंध ने ज्ञापन देने के बाद दिन के 2.30 बजे अपना अनशन समाप्त किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष फरीद खां, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल कुमार शर्मा एवं संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने ज्ञानेश्वर श्रीवास्वत को जूस पिलाकर उनका अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल समाप्त करवाया।

कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस Read More कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

इस मौके पर ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने उपस्थित नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मुझे आश्वस्त किया गया है कि आपके द्वारा उठाए गए जनहित की आवश्यक मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और इन मांगों को पूरा करने के लिए जो भी संभव सार्थक प्रयास होगा वह जिला प्रशासन करेगा इसलिए जिला प्रशासन के ही आश्वासन पर एवं नगर के प्रबुद्ध जनों के आग्रह पर मैं अपना अनशन समाप्त कर रहा हूं लेकिन इन मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा जल्द सार्थक प्रणाम नहीं दिया गया तो अपने मंच के लोगों से विचार मार्च कर में पुनः भूख हड़ताल करूंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

इस अवसर पर नगर के तमाम समाजसेवी नगरवासी,व्यापार मंडल के प्रतिनिधि और पत्रकार गण अनशन स्थल पर पहुंचकर ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव के आंदोलन का समर्थन करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगो में प्रथम मांग राबर्ट्सगंज नगर में जिला चिकित्सालय के भवन में 24 घंटे सिटी अस्पताल का संचालन हो जिससे नगर के लोगों को तत्काल चिकित्सीय व्यवस्था मिल सके उनकी दूसरी प्रमुख मांग मुख्यालय सोनभद्र रावटसगंज में राजकीय महिला महाविद्यालय कॉमर्स विज्ञान से लेकर स्नातकोतर तक जल्द से जल्द शुरू किया जाए जिससे लड़कियों को उच्च शिक्षा का मूलभूत अधिकार प्राप्त हो सके और इसके अलावा रावटसगंज सोनभद्र सिटी स्टेशन से मुंबई तक जाने वाली ट्रेन का संचालन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अनशन स्थल पर अनशन के समर्थन में शिव प्रसाद यादव, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, अनुपम द्विवेदी,प्रवीण श्रीवास्तव,प्रदीप धर द्विवेदी, उमापति पांडेय,राजेश कुमार पांडेय,शिव पूजन दुबे ,प्रांजल श्रीवास्तव आदि सैकड़ों नगर वासी उपस्थित रहे।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel